India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित शिवाजी पार्क इलाके में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को उनके फेसबुक अकाउंट में समस्या बताकर ठगा जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की कार्रवाई में मैनेजर शोभित बत्रा और 21 टेली कॉलर्स को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस मामले में असली मालिक को बचाने के आरोप लग रहे हैं।
Fake call center busted, used to cheat foreigners
पुलिस की खास टीम जांच में लगी हुई है। ऐसे में, फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले टेली कॉलर्स खुद को फेसबुक सपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे। मदद के बहाने 100 से 200 डॉलर की मांग की जाती थी। इस ठगी का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर को बंद कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में शोभित बत्रा को कॉल सेंटर का मालिक बताया गया, जबकि वह केवल मैनेजर है। असली मालिक को मुकदमे से बचाने के लिए ऐसा किया गया। कहा जा रहा है कि असली मालिक एनसीआर में कई अन्य कॉल सेंटर भी चलाता है और बड़ा खिलाड़ी है।
इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय तक इस बात की जानकारी पहुंच चुकी है कि मामले में रिपोर्ट में हेराफेरी की गई। छापे के बाद देर रात तक यह चर्चा चलती रही कि असली मालिक को नामजद किया जाए या नहीं। मामले में डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आई है। दूसरी तरफ, डीसीपी विचित्र वीर सिंह से मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।