Hindi News / Delhi / These Special Arrangements Will Be Made For Bishnoi In Sabarmati Jail Revealed From The Charge Sheet

बिश्नोई के लिए साबरमती जेल में होंगे ये खास इंतजाम, चार्जशीट से हुआ खुलासा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: भारत भर की जेलों के अंदर से अपने गिरोह को चलाने के कई सालों बाद, पहली बार लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई और उसे दिल्ली के नादिर शाह हत्या में आरोपी बनाया गया। गोली मार दी गई थी अदालत की अनुमति लेने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों […]

By: Javed Hussain

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: भारत भर की जेलों के अंदर से अपने गिरोह को चलाने के कई सालों बाद, पहली बार लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई और उसे दिल्ली के नादिर शाह हत्या में आरोपी बनाया गया।

गोली मार दी गई थी

अदालत की अनुमति लेने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की टीम साबरमती जेल गई और लॉरेंस बिश्नोई का बयान दर्ज किया ,नादिर शाह की हत्या के पीछे का मकसद लॉरेंस बिश्नोई से घंटों पूछताछ के बाद भी साफ नहीं हो पाया। सितंबर 2024 में शाह को ग्रेटर कैलाश में उसके जिम के बाहर गोली मार दी गई थी।

अचानक रूका CM रेखा का काफिला, सुरक्षा कर्मियों की अटक गई सांसें, वजह जान दहल उठेगा कलेजा

दिल्ली के जेल में बंद

दिल्ली पुलिस ने एक अन्य गैंगस्टर हाशिम बाबा का भी बयान दर्ज किया है। बाबा दिल्ली के जेल में बंद है।जांच में पता चला कि बिश्नोई ने बाबा को वीडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें नादिर शाह की हत्या को अंजाम देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। हाशिम बाबा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

वारदात को अंजाम दिलवा रहा

अपने दिए कबूलनामें बयान में,हाशिम बाबा ने कथित तौर पर कहा कि नादिर शाह की हत्या की योजना अगस्त में शुरू हुई थी। इसके लिए अमेरिका स्थित एक अन्य गैंगस्टर रणदीप मलिक को शामिल किया गया था। चार्जशीट में चौदह व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 12 दिसंबर को दिल्ली के कोर्ट में ग्रेटर कैलाश में जिम ऑनर नादिर शाह की हत्या से जुड़े मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल किया है।चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है कि किस तरह लॉरेंस अपने दूसरे गैंगस्टर एसोसिएट के साथ मिलकर,कैसे जेल में बैठकर दिल्ली में हाइप्रोफाइल हत्या की वारदात को अंजाम दिलवा रहा है

स्पेशल सेल यूनिट को सौंपा गया था

सितंबर 2024 में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। जांच में इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम सामने आया था, कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही हाशिम बाबा ने नादिर शाह की हत्या करवाई थी। जिसके बाद इस मामले की जांच का ज़िम्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट को सौंपा गया था। इस मामले में मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से स्पेशल सेल ने पूछताछ की जिसके बाद 12 दिसंबर को स्पेशल सेल ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की लेकिन सूत्रों की बात मानें तो इस चार्जशीट में ऐसे खुलासे हुए है जो काफी हैरान कर देने वाले है।

2 मोबाइल फोन दिखाए थे

सूत्रों की बात मानें तो गैंगस्टर हाशिम बाबा ने अपने पूछताछ में स्पेशल सेल को ये बताया था कि गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल से उसे लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो कॉल आया था जिसमे लॉरेंस बिश्नोई ने उसे 2 मोबाइल फोन दिखाए थे। साथ ही ये भी कहा था कि साबरमती जेल में उसके लिए खास इंतज़ाम है। हालाकि सूत्रों की माने तो गुजरात पुलिस ने इस दावे को झूठ बताया है और उनका कहना है कि किसी भी कैदी को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाती है।

इस वक्त विदेश में है

सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल ने अपनी दाखिल चार्जशीट में ये बताया कि पूछताछ के दौरान गैंगस्टर हाशिम बाबा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि दिल्ली के ओखला में एक कमरे की व्यवस्था करें और नादिर शाह की हत्याकांड का पूरा काम रनदीप देख लेगा। स्पेशल सेल की जांच कर रही यूनिट नादिर शाह की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को ही मानती है यहीं कारण था कि नादिर शाह की हत्या से जुड़ी जांच मामले में स्पेशल सेल की एक टीम गुजरात के साबरमती जेल भी गई थी जहां लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई, लेकिन बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने जांच टीम को सहयोग नहीं किया। इसके सूत्रों के ये भी दावा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है उसमें लॉरेंस बिश्नोई के अलावा एक और शख्स रनदीप मालिक के नाम का भी ज़िक्र किया गया है।जो इस वक्त विदेश में है।

दो सेल फोन मौजूद है

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर रनदीप मलिक का भी ज़िक्र किया है। चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि नादिर शाह हत्या की सारी ज़िम्मेदरी लॉरेंस बिश्नोई ने रनदीप मलिक को ही दी थी। रनदीप मलिक ने ही नादिर शाह हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरो के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये थे। हालांकि सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नादिर शाह हत्याकांड की सारी कड़ियाँ और किरदारों की भूमिका तो साफ कर दिया है लेकिन अभी तक ये साबित नहीं कर पाई की नादिर शाह की हत्या के पीछे की असल वजह क्या रही। वहीं साबरमती जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में बन्द गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल मैनुअल से अलग किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। और न ही उसके पास दो सेल फोन मौजूद है।

 हिमाचल में  सर्वदलीय बैठक से भाजपा ने किया किनारा, विपक्ष के बहिष्कार पर संसदीय कार्यमंत्री नाराज 

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue