Hindi News / Delhi / Vice President Jagdeep Dhankhar Jagdeep Dhankhar Said To Aap Mp On Gita Mahotsav In Kurukshetra Tomorrow I Will Meet Sanjay

Vice President Jagdeep Dhankhar: कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव पर AAP सांसद से बोले जगदीप धनखड़, 'कल मुझे संजय की…'

India News (इंडिया न्यूज),Vice President Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन अपनी चुटीली टिप्पणी से माहौल को हल्का किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, “कल मैं कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में था, वहां मुझे […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Vice President Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन अपनी चुटीली टिप्पणी से माहौल को हल्का किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, “कल मैं कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में था, वहां मुझे संजय की याद आई।” उन्होंने महाभारत के संदर्भ में कहा, “जैसे संजय ने पूरी महाभारत का वर्णन धृतराष्ट्र को सुनाया था, वैसे ही हमारे संजय सिंह ने सदन की कार्यवाही देखी है कि यह पांच दिनों से कैसे बाधित हो रही है।”

विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक

संसद के दोनों सदनों में सोमवार को हंगामे का माहौल रहा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्ष ने बार-बार सदन चलाने की अपील की। इस दौरान संजय सिंह ने परंपराओं और प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों को महत्वपूर्ण विषयों पर बोलने का अवसर मिलना चाहिए।

अचानक रूका CM रेखा का काफिला, सुरक्षा कर्मियों की अटक गई सांसें, वजह जान दहल उठेगा कलेजा

Vice President Jagdeep Dhankhar

IND vs AUS: Mohammad Shami की वापसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BCCI को लताड़ा, कहा- ऐसा करना है तो मत खिलाइए

सदन बाधित करना किसी के हित में नहीं 

सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की बाधित कार्यवाही पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह सोचिए कि मुझे कितनी पीड़ा होती होगी। हमने भारतीय संविधान को अपनाने की सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश किया है, लेकिन पूरा सप्ताह सदन नहीं चल सका।” उन्होंने सभी पक्षों से आग्रह किया कि सदन को बाधित करने की प्रवृत्ति खत्म होनी चाहिए।

हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित

बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस बीच, सभापति ने सभी पक्षों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट, इस नेता का कटा टिकट

Tags:

Delhi Breaking newsDelhi Latest NewsIndia newsindia news hindijagdeep dhankharRajya sabhaRajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankharsanjay singhVice President Jagdeep Dhankhar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue