इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Weather Update पिछले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं हुई लेकिन आज से एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बुधवार से इस कारण तापमान में गिरावट होने लगेगी। सप्ताह का अंत आते-आते अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल तो हैं लेकिन धूप भी निकल रही है। रविवार व सोमवार को भी धूप खिली जिसके कारण उमस हुई। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान जताया है। 21 से 26 सितंबर तक येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
New Delhi, Sep 20 (ANI): An aerial perspective of the city skyline seen from the civic center at Jawaharlal Nehru Marg, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे कम अधिकतम तापमान मयूर विहार मौसम केंद्र पर 33.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं लोधी रोड पर 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है।
Read More : Weather IMD एमपी, राजस्थान व गुजरात सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Read More : Weather Report दिल्ली में रिकॉर्ड 1160.8 एमएम बारिश