Aaj Ka Rashifal: मेष समेत इन राशियों की पलटने वाली है किस्मत, खुशियों से भरा रहेगा सारा दिन; पढ़े राशिफल

Aaj Ka Horoscope: सकारात्मक और नकारात्मक पहलू से आपका दिन कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 03 October 2025 : आज का दिन सभी राशियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला हैकुछ राशि के लोगों के लिए सफलता और प्रगति से भरा यह दिन रहने वाला हैवहीं कुछ राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैआइए, जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है। 

मेष

  • कानून क्षेत्र में कार्यरत लोगों को वाणी और साहस से सफलता मिलेगी।
  • व्यापारी वर्ग कानूनी दांव-पेंच और पुराने मुकदमों को गंभीरता से लें, बच कर रहें।
  • युवा वर्ग उम्रदराज लोगों और अपनों के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें।
  • जीवनसाथी की प्रेरणा आपके खोए हुए आत्मविश्वास को जगाने का काम करेगी।
  • बीपी पेशेंट चित्त को शांत रखें, चिंता और तेज बोलना बीपी बढ़ा सकता है।

वृष 

  • टारगेट बेस्ड नौकरी करने वालों को अच्छा इंसेंटिव प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
  • व्यापारी वर्ग खूब मेहनत करें; नकारात्मक स्थिति भी सकारात्मक में बदल सकती है।
  • युवा वर्ग मन लगाकर काम करें, सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
  • किसी कारणवश ननिहाल पक्ष जाना हो सकता है; घर के वृद्ध व्यक्ति की सेहत नरम रह सकती है।
  • यूरिनडायबिटीज से संबंधित समस्याओं के प्रति बहुत सचेत रहें।

मिथुन 

  • सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता है।
  • व्यापारी वर्ग सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें, गलती से कीचड़ उछलने की आशंका है।
  • युवा वर्ग मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहें, काम में चुनौतियाँ आएंगी।
  • किसी परिचित की बीमारी की सूचना मिल सकती है, हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है।
  • तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें, अधिक चिंता करने से सेहत खराब हो सकती है।

कर्क 

  • ऑफिस में बॉस का और घर पर पिता का सानिध्य और सहयोग प्राप्त होगा।
  • व्यापारी वर्ग के कुछ कार्य लोगों की कमी के कारण अधूरे रह सकते हैं।
  • विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में आ रही दिक्कतों में राहत मिलने की संभावना है
  • दंपत्ति के बीच प्यार और तकरार दोनों बनी रहेगी; संतुलन बनाने के लिए प्रयास करें
  • व्यस्तता के बाद भी सेहत को प्राथमिकता दें, लापरवाही से दबे रोग उभर सकते हैं

सिंह 

  • लोगों के साथ कम्युनिकेशन जारी रखें, संवादहीनता आपको अहंकारी बना सकती है।
  • व्यापारी वर्ग के लिए यात्रा के योग हैं, जिसका प्रयोजन केवल काम ही होगा।
  • वर्किंग महिलाओं के लिए दिन शुभ है, सैलरी इंक्रीमेंट या पद में वृद्धि के योग हैं।
  • माता-पिता की इच्छाओं का ध्यान रखें और उन्हें रुचिकर कार्य के लिए प्रेरित करें।
  • सेहत में सिर दर्द और नींद अधिक आना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

कन्या 

  • करियर से जुड़ी शुभ सूचना मिलने की संभावना है, खासकर नए संस्थान में आवेदन करने वालों को।
  • ठेके पर काम करने वालों को कोई बड़ा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।
  • युवा वर्ग करियर/काम को लेकर गंभीर दिखेंगे, भाई-बहन या गुरु से विमर्श करेंगे।
  • कोई भी काम माता-पिता से विचार विमर्श करने के बाद ही करें।
  • स्किन केयर के मामले में अलर्ट रहें, फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है।

तुला 

  • महत्वपूर्ण कागजात के मामले में लापरवाही न करें, उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें।
  • व्यापारी वर्ग के सोचे हुए काम पूरे होंगे, लेकिन मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।
  • समाज सेवा के लिए कार्य करने वाले युवाओं को लोगों से प्रशंसा मिलेगी।
  • जीवनसाथी संग कुछ तीखे संवाद होने की आशंका है, खुद को शांत रखें।
  • जंक फूड और चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें, अन्यथा पेट से जुड़ी पीड़ा हो सकती है।

वृश्चिक 

  • सीनियर की कृपा बनी रहेगी, किसी विशेष काम के लिए आपके नाम का सुझाव दिया जा सकता है।
  • पार्टनरशिप में नया व्यापार शुरू करने वाले लीगली रूप से कार्य करने पर फोकस करें।
  • युवा वर्ग दूसरों के मामलों में अनावश्यक टांग न अड़ाएँ और बिना माँगे सलाह न दें।
  • महिला सदस्य के कारण घर का माहौल अशांत हो सकता है।
  • बीपी पेशेंट क्रोध पर नियंत्रण रखें; मन शांत रखने के लिए भजन-कीर्तन करें।

धनु 

  • नौकरी में परिवर्तन की संभावना है; स्वेच्छा से ज्वाइन कर सकते हैं या ट्रांसफर लेटर मिल सकता है।
  • व्यापारी वर्ग के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे; अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
  • भाई-बहन की ओर से पसंदीदा उपहार मिल सकता है।
  • महिलाओं को धूल-मिट्टी वाली जगह पर जाने और डस्टिंग के काम से परहेज करना है।
  • धूल-मिट्टी की वजह से सेहत खराब होने की आशंका है।

मकर 

  • मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों पर वर्कलोड बढ़ेगा।
  • कारोबार के लिए इलेक्ट्रॉनिक या मशीनरी सामान खरीदने की स्थिति बन सकती है, बजट प्रभावित होगा।
  • कपल्स के लिए दिन शुभ है; एक दूसरे की भावनाओं की कद्र से रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा।
  • वाहन की देखरेख करें और जरूरी दस्तावेज पूरे रखें, आर्थिक चोट लगने की आशंका है।
  • पान-मसाला या नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों को सेहत के मामले में खास सतर्क रहना है।

कुंभ 

  • कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा कार्य जल्दी पूरा करें।
  • खाने-पीने से जुड़ा काम करने वाले प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
  • विद्यार्थी वर्ग सुस्ती और आलस्य के शिकार हो सकते हैं, मन आराम की मांग करेगा।
  • पारिवारिक जीवन आज के दिन अच्छा रहेगा।
  • स्पाइसी खाने से परहेज करें, जिससे पेट दुरुस्त रहे।

मीन 

  • शुभचिंतक की ओर से जरूरी जानकारी मिलने की संभावना है।
  • प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले सभी जरूरी जाx-पड़ताल करने के बाद ही कोई सौदा करें।
  • दोस्ती-यारी और दिखावेबाजी के चलते युवा वर्ग का आज आर्थिक चूना लग सकता है।
  • गुरु और गुरु समान बड़े भाई का आदर-सम्मान करें, बड़ा फैसला लेने से पहले विमर्श करें।
  • दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी; गैस्ट्रिक और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है।
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST