Categories: धर्म

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बदलने जा रही है किस्मत, कुछ फैसला करने से पहले जान लें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 20 September 2025 : आज के दिन मघा सुबह 08:06 तक पड़ने जा रहा है। यह दिन आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ रहेगा। आपको आज अपनी पूरे विवेक से काम लेना होगा। आइए जानते हैं आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

मेष-

  • अधिक काम आने की आशंका है
  • कारोबार सामान्य गति से आगे बढ़ेगा
  • ज्यादा लाभ की आशा न रखें.
  • पढ़ाई और मनोरंजन के बीच का तालमेल बनाकर रखें
  • परिवार में उदासीनता का माहौल छाया रहेगा
  • सेहत में आपको स्टमक इंफेक्शन होने की आशंका

वृष- 

  • वृष राशि वाले अपनी योजनाओं और काम की गोपनीयता को बनाए रखें
  • आय के नए साधन ढूंढने का प्रयास सफल होगा
  • दूसरे लोगों का अहित करने से बचना है
  • हर स्थिति में गुस्सा दिखाने और चिल्लाने से काम नहीं बनेगा
  • आपको घर के अन्य सदस्यों को भी समझने का प्रयास करना होगा.
  • महिलाओं को लगातार काम करने से बचना होगा

मिथुन- 

  • अधिक लाभ कमाने की इच्छा में पार्ट टाइम जॉब करने का विचार आ सकता है
  • कारोबार में कुछ सकारात्मक सुधार देखने को मिलेंगे
  • युवा वर्ग को विवादों से दूर रहने की सलाह
  • भाई के साथ विचार विमर्श करना आपके लिए फायदेमंद होगा
  • कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है

कर्क-

  • कर्क राशि वाले चालाक लोगों से सावधान रहें
  • कारोबार से जुड़े सभी दस्तावेज पूरे रखें
  • मन की बात जीवनसाथी संग साझा करें
  • करियर काउंसलिंग से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है.

सिंह-

  • मन से काम करने पर कार्य के परिणाम असंतोषजनक ही मिलेंगे
  • युवा वर्ग अपनी कार्यक्षमता और खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़े
  • परिवार में आनंद का माहौल रहेगा.
  • संतान के साथ मित्रवत व्यवहार करें
  • पेट से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या- 

  • कन्या राशि के लोगों के लिए दिन व्यस्तता पूर्ण वाला हो सकता है.
  • व्यापारी वर्ग को धैर्य और संयम के साथ सभी स्थिति का सामना करना है.
  • युवा वर्ग उसे सुधारने और दोबारा न करने का प्रयास करें.
  • परिवार के साथ समय व्यतीत करने से मानसिक थकान और तनाव दूर होगा

तुला- 

  • करियर में चल रही उथल-पुथल में ठहराव आता दिख रहा है.
  • व्यापारी वर्ग को आर्डर पूरा करने में विलंब हो सकता है
  • लव पार्टनर आपको लेकर ओवर पजेसिव और डॉमिनेटिंग दिखेंगे.
  • पूर्वजों को याद करके भावुक होंगे.
  • इलाज के मामले में कोई लापरवाही मत करें और थोड़ा धैर्य रखें.

वृश्चिक-

  • हितैषी और चापलूस लोगों के बीच के फर्क को समझना होगा.
  • मीठा व्यवहार करके आपके सगे बनने की कोशिश तो करेंगे 
  • व्यापारिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी.
  •  आप बढ़िया मुनाफा कमाने में सफल होंगे.
  • दांपत्य जीवन में ठहराव महसूस करेंगे
  • चिंता के कारण सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

धनु-

  • आज के दिन विशेष रुप से सजगता बरतनी है.
  • व्यापारी वर्ग को कोई भी सौदा सोच समझकर करना है
  • घर के बुजुर्ग व्यक्ति को अकेले कहीं भी जाने देने से रोकना होगा
  • गर्भवती महिलाओं को आज के दिन सेहत का विशेष ध्यान रखना है.

मकर- 

  • मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है.
  • व्यापारी वर्ग कुछ नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी या निवेश करने के लिए आगे बढ़े
  • याद रखें कि जल्दी का काम शैतान का होता है
  • वाणी और क्रोध के कारण घर के किसी व्यक्ति के दिल को ठेस पहुंच सकती है

कुंभ- 

  • इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र पर सभी लोगों से सम्मान मिलेगा
  • व्यापारी वर्ग उधारी को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं
  • युवा वर्ग सही बात का समर्थन करें, फिर चाहे सामने कोई अपना ही क्यों न खड़ा हो.
  • दंपत्ति के बीच तू तू मैं मैं होने की आशंका है

मीन- 

  • मीन राशि वाले अपने कार्यों को लेकर सतर्क रहें
  • व्यापारी वर्ग को काम के उद्देश्य से यात्रा करनी पड़ सकती है
  • परिवार में माता-पिता के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है
  • रिश्तों की गरिमा बनाए रखने की कोशिश करें
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST