Hindi News / Dharam / Achchru Mata Temple Where Mother Talks To The Devotees And Herself Gives Them The Offerings

एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों से बात करती हैं माँ, खुद देती हैं भोग का प्रसाद!

एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों से बात करती हैं माँ, खुद देती हैं भोग का प्रसाद, Achchru Mata temple where Mother talks to the devotees and herself gives them the offerings-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Achchru Mata Temple: माँ इस नाम को सुनते ही मन में एक प्यार सा उमड़ आता हैं आज हम आपको एक माँ की ऐसी ही अनोखी कहानी सुनाने जा रहे हैं जिनके चमत्कारों को सुनकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएँगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के निवाड़ी में स्थित एक ऐसा चमत्कारिक मंदिर जिसकी गाथा ही अनोखी हैं। लोगों का कहना है कि इस मंदिर में मां स्वयम कुंड से श्रद्धालुओं को उनकी मन्नत पूरी होने का आशीर्वाद देती है।

साथ ही बता दें कि यह मंदिर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील के मडिया ग्राम पंचायत में है जहा माँ की अनोखी कहानिया और गाथाएं खूब सुनने को मिल सकती हैं। इस मंदिर को ‘अछरू माता’ का मंदिर कहा जाता है यहां माँ के भक्त ना जानें कहा-कहा से आते हैं। कहते हैं कि मंदिर के कुंड पर आने वाले भक्तों से माता रानी खुद बात कर उनके दुखों को हर लेती हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह अपने भक्तों की फरियाद सुन उनके प्रश्नों के उत्तर भी देती हैं। साथ ही मां अपने भक्तों को यह भी बताती हैं कि उनका काम पूरा होगा भी या नहीं जिससे उनके भक बस खाली हाथ ना लौट सकें।

बदले की आग में जल उठा दोस्ती का गहरा संबंध! जब द्रोणाचार्य ने द्रुपद को दिखाया सत्ता का असली आईना, शिष्य को ही बना दिया खेल पलटने वाला मोहरा

गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवाना सही या गलत? Premanand Maharaj ने बताया सच!

मनोकामना पूरी होने से पहले ही मिलता हैं प्रसाद

जी हाँ…! आपने सही सुना यहां के स्थानिय लोगो का कहना हैं कि मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां अछरू माता के अद्भुत दरबार में माथा टेकने आते हैं। जिसके बाद भक्त मंदिर पहुंचकर अपनी अरज लगाते हैं और अपनी फरियाद माँ को सुनाते हैं। भक्त मां से अपनी मन्नत पूरी होने की गुहार लगाते हैं और इस उम्मीद में लौटते हैं कि जल्द ही माँ उनकी मनोकामना सुनेंगी।

तो वहीं माता रानी भी अपने भक्तों की मन्नत पूरी होने का आशीर्वाद देती हैं। इस मंदिर में हाजिरी लगाने वाले भक्तों का कहना है कि प्रसाद के रूप में मां भक्तों को इस अद्भुत कुंड से नींबू, दाख, गरी, फूल, जलेबी, दही और चिरौंजी के रूप में प्रसाद प्रदान करती हैं और भक्तों को खाली हाथ नहीं लौटने देती। कहा जाता है कि जिस भक्त की मनोकामना पूरी होनी होती है, उसे मां अछूरू वैसा ही प्रसाद देती हैं और इससे उसे संकेत मिल जाता हैं।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए बस एक बार पढ़ लीजिए ये मंत्र, 9 दिन में ही होगी चट मंगनी पट ब्याह

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayespritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue