India News (इंडिया न्यूज),Chaitra Navratri 2025 Upay: साल 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, रविवार से शुरू हो रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र माह में पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि को बहुत ही शुभ माना जाता है। चैत्र मास हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है। इस महीने में नवरात्रि के दौरान किए गए उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से।
अगर आप भी लंबे समय से पैसों की कमी से परेशान हैं या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो चैत्र नवरात्रि के दौरान लौंग का यह उपाय आपकी परेशानी को कम कर सकता है। चैत्र में 9 दिनों तक हर रोज मां दुर्गा को दो लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। साथ ही मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें।
Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन जो कर लिए ये काम
अगर आपने किसी से कर्ज लिया है और आप उसे चुकाने में असमर्थ हैं तो चैत्र नवरात्रि के दौरान यह उपाय करके कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। नवरात्रि के दौरान हर रोज एक लौंग जलाएं और उसकी राख मां दुर्गा को अर्पित करें।
चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर 9 दिनों तक रोजाना 2 लौंग जलाएं। ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है।
अगर आप भी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान हर दिन अपने हाथ में एक कील लेकर देवी के मंत्र का जाप करने के बाद उसे देवी को अर्पित करें।
अगर आप अनिष्ट से मुक्ति चाहते हैं तो एक कील को काले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।