Chanakya Niti
Chanakya Niti: आचार्य नीति में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जो आपकी ज़िंदगी की कई समस्याओं को हल करने में मदद कर सकती हैं. आज हम चाणक्य नीति में बताए गए कुछ श्लोकों की मदद से समझेंगे कि किन जगहों पर व्यक्ति को अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः।
न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत् ॥
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहना चाहते हैं कि जिस देश में आपका सम्मान न हो, जहां आपको कोई रोजी-रोटी न मिले, जहां आपके कोई जान-पहचान वाले या दोस्त न हों और जहां ज्ञान प्राप्त करने के कोई अवसर न हों, ऐसी जगह को छोड़ देना ही बेहतर है. क्योंकि ऐसी जगह पर रहकर आप जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ सकते.
मूर्खस्तु परिहर्तव्यः प्रत्यक्षो द्विपदः पशुः।
भिनत्ति वाक्यशूलेन अदृश्यं कण्टकं यथा॥
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने कहा है कि मूर्ख व्यक्ति का साथ छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह दो पैरों वाले जानवर जैसा होता है. जिस तरह एक अदृश्य कांटा हमें दिखाई नहीं देता लेकिन गहरा दर्द देता है, उसी तरह एक मूर्ख व्यक्ति के कड़वे और अज्ञानी शब्द भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे एक अदृश्य कांटा दर्द देता है. ऐसी स्थिति में आपको कभी भी अपना कीमती समय किसी मूर्ख व्यक्ति के साथ बर्बाद नहीं करना चाहिए.
मूर्खशिष्योपदेशेन दुष्टास्त्रीभरणेन च।
दुःखितैः सम्प्रयोगेण पण्डितोऽप्यवसीदति॥
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक विद्वान व्यक्ति भी मूर्ख शिष्य को पढ़ाने, दुष्ट स्त्री के साथ रहने और दुखी और बीमार लोगों के बीच रहने से दुखी हो जाता है. इसलिए, जितना हो सके खुद को इस स्थिति से बचाना चाहिए. विज्ञापन हटाएं, केवल समाचार पढ़ें
धनिकः श्रोत्रियो राजा नदी वैद्यस्तु पञ्चमः।
पञ्च यत्र न विद्यन्ते न तत्र दिवसे वसेत ॥
इस श्लोक में 5 ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है, जहां किसी भी व्यक्ति को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को उन 5 जगहों पर एक दिन भी नहीं रहना चाहिए जहां कोई सेठ, वेदपाठी विद्वान (वेद पढ़ने वाला ब्राह्मण), राजा और वैद्य न हो और जहां कोई नदी भी न हो.
Kriti Sanon At Airport: एयरपोर्ट पर जैसे ही कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कदम रखा,…
SIR Process in Uttar Pradesh: झांसी जिले में वोटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान एक चौंकाने वाली…
Unity In India: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों…
seema haider pregnant: ग्रेटर नोएडा में रह रहीं सीमा हैदर एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं.…
Kareena Kapoor Khan In Black Dress: इवेंट में जैसे ही ‘पटौदी बेगम’ करीना कपूर खान(…
Neem Karoli Baba: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को हनुमान का अवतार माना जाता…