Chhath Puja 2025: भारत का लोकप्रिय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है, आज संध्या अर्घ्य के दिन जानें की आज के दिन कोसी क्यो भरी जाती है और इसका महत्व क्या है, जानें.
Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya
छठ के पहले दो दिन नहाय-खाय और खरना की विधियों के साथ बीतते हैं. बीते दिन 26 अक्टूबर को खरना का व्रत संपन्न हुआ, जिसके बाद व्रतियों ने गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ किया. अब तीसरे दिन, व्रती संध्या के समय घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस अनुष्ठान के साथ ही ‘कोसी भरने’ की पवित्र परंपरा निभाई जाती है.
छठ पूजा की विशेष रस्मों में से एक कोसी भरना इस पर्व की आत्मा मानी जाती है. इसमें गन्नों से एक छतरीनुमा मंडप बनाया जाता है, जिसके केंद्र में मिट्टी का हाथी और कलश स्थापित किया जाता है. इस मंडप के भीतर पूजा की सामग्री, प्रसाद और दीपक रखे जाते हैं. कोसी भरने का आयोजन संध्या अर्घ्य के अवसर पर किया जाता है, जब पूरा परिवार एकत्र होकर इस अनुष्ठान को संपन्न करता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कोसी भरना आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक है. जब किसी भक्त की मनोकामना पूरी होती है चाहे वह संतान प्राप्ति हो, रोगमुक्ति हो या किसी संकट से छुटकारा तब वह छठी मैया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोसी भरता है. यह परंपरा परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और दीर्घायु की कामना से भी जुड़ी है. यह मान्यता भी प्रचलित है कि कोसी भरने से जीवन में अंधकार दूर होता है और घर-परिवार में प्रकाश, स्वास्थ्य और सौभाग्य का वास होता है.
कोसी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि परिवारिक एकता का प्रतीक है. गन्नों से बने घेरे को परिवार के चारों ओर बना सुरक्षा कवच माना जाता है. वहीं, गन्ने की छतरी छठी मैया के संरक्षण और आशीर्वाद का संकेत देती है. इस विधि के माध्यम से महिलाएं अपनी आस्था, समर्पण और परिवार के प्रति प्रेम व्यक्त करती हैं. कोसी की रोशनी परिवार में फैले सुख, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक बन जाती है.
1. सबसे पहले एक सूप या टोकरी को स्वच्छ करके सुंदर रूप से सजाया जाता है.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…