होम / धर्म / Chhath Puja Outfit Colours: छठ पूजा पर ये रंग पहनना होता है शुभ, मिलेगा ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक

Chhath Puja Outfit Colours: छठ पूजा पर ये रंग पहनना होता है शुभ, मिलेगा ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक

BY: Babli • LAST UPDATED : November 5, 2023, 12:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Chhath Puja Outfit Colours: छठ पूजा पर ये रंग पहनना होता है शुभ, मिलेगा ब्यूटीफुल और स्टाइलिश लुक

Chhath Puja outfit colours

India News (इंडिया न्यूज़), Chhath Puja Outfit Colours, दिल्ली: छठ पूजा का त्योहार आने वाला है। ये त्योहार यु.पी और बिहार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 19 नवंबर को है क्योंकि दिवाली के 6 दिन बाद ही छठ मनाई जाती है। ऐसे में दिवाली का फेस्टिवल बस खत्म होता है और छठ पूजा शुरू हो जाती है। दुनिया भर में छठ पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन संतान मांगने से लेकर सारी इच्छाएं पूरी होती है। छठ पूजा को काफी कठिन त्योहार माना जाता है। हालाकि त्यौहार को लेकर काफी लोग एक्साइटेड भी रहते हैं। इस पूजा को यादगार और खास बनाने के लिए सभी विवाहित महिलाएं सज-सवरकर पूजा में शामिल होती है और बेस्ट से बेस्ट ड्रेस कैरी करती है।

पहने ये शुभ रंग

छठ पूजा के दिन साड़ी पहनना शुभ माना जाता है हालांकि आजकल ना सिर्फ साड़ी, सूट बल्कि शरारा भी महिलाएं पहन लेती हैं ऐसे में अगर आप कुछ भी सेलेक्ट करते हैं तो जरूर है की रंगों का ध्यान रखें क्योंकि हिंदू कल्चर में त्योहार को खासतौर से पूजा पाठ के दौरान रंगों का बहुत महत्व होता है इस दिन कई महिलाए फैशन के चक्कर में रंगो का ध्यान देना भूल जाती है। इसलिए काफी जरूरी है कपड़े पहनते समय रंगो पर खास ध्यान दिया जाए।

पीला रंग

छठ पूजा के दौरान पीला रंग शुभ माना जाता है इसलिए ज्यादातर महिलाएं पीले रंग पहनना ही पसंद करती हैं। महिलाएं पूजा में पीले रंग की साड़ी पहनती है। आप भी अगर पीला रंग पहनने की सोच रहे हैं तो पीले रंग की साड़ी पर मोटा बॉर्डर या पाइपिंग अच्छा लुक देती है। इसलिए कंगना कि ये पीली साड़ी छठ पूजा के दौरान पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

हरा रंग

वही इस दिन हरा रंग भी शुभ माना जाता है। यह रंग सुख और स्मृति का प्रतीक होता है। इसलिए छठ की पूजा में महिलाएं हरे रंग की इंडियन ड्रेस पहनना पसंद करती है। चाहे फिर वह हरे रंग की साड़ी सूट या शरारा कुछ भी हो सकता है। इस मौके पर माधुरी दीक्षित कि ये हरे रंग की साड़ी कैरी करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

लाल रंग

वहीं अगर एक और शुभ रंग की बात करें तो उसमें लाल रंग भी शामिल होता है लाल रंग वैसे तो करवा चौथ हो या दिवाली हर त्यौहार पर पहना जाता है। साथ ही लाल रंग सुहागानों के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा पाठ के दौरान महिलाएं सज सावरकर लाल रंग की साड़ी या सूट पहन सकती है। आप चाहे पूरा लाल या उसके अलग-अलग शेड्स को ट्राई कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

chhath parvChhath PujaChhath Puja 2021chhath puja festivalIndia newsIndia News Dharam

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT