संबंधित खबरें
साल 2025 लगते ही पूरे 12 साल के बाद गुरु करेंगे मिथुन और कर्क राशि में प्रवेश, जानें कितने फायदों से भर देंगे आपका दामन?
क्या सच में यूरोपीय देशों से पहले भारत में हो चुकी थी ईसाई धर्म की शुरुआत? आखिर क्या है हिंदुस्तान के सबसे पुराने चर्च की कहानी?
साल 2025 के पहले ही दिन घर के मैन डोर पर बांध दे बस ये एक चीज, पूरा साल धन-धान्य से भर देंगी मां लक्ष्मी
फर्जी है Christmas Tree? नहीं है बाइबल से कोई कनेक्शन, सिर्फ एक छोटी सी चीज पहुंचाती है ईश्वर तक
पांडव-कौरव नहीं…ये है Mahabharat का असली पापी, छुपकर चली ऐसी चाल…भगवान कृष्ण भी नहीं पाए रोक?
Today Horoscope: इस 1 राशि को मिलेगा आज उनका बिछड़ा हुआ प्यार, तो वही इन 3 जातकों को खुशियां मिलेंगी अपार, जानें आज का राशिफल!
India News (इंडिया न्यूज), Facts of Ramayana: रामायण काल में लंका में कई खतरनाक राक्षस थे। आमतौर पर रावण और कुंभकरण को लंका का सबसे शक्तिशाली राक्षस माना जाता है। हालाँकि, ऐसा नहीं है। इन दोनों से भी अधिक शक्तिशाली और बलवान राक्षस लंका में मौजूद था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण का पुत्र मेघनाद इस युद्ध का सबसे शक्तिशाली योद्धा था। अगस्त्य मुनि ने भगवान श्री राम को बताया था कि रावण का पुत्र मेघनाद इस युद्ध का सबसे शक्तिशाली राक्षस था।
कथाओं के अनुसार जब मेघनाद का जन्म हुआ तो उसकी चीख बिजली की आवाज जैसी थी। यही वजह थी कि रावण ने अपने बेटे का नाम मेघनाद रखा, जिसका मतलब होता है बादलों में चमकती बिजली। मेघनाद बहुत शक्तिशाली था। वह एकमात्र ऐसा योद्धा था जिसके पास ब्रह्मास्त्र, पाशुपतास्त्र और वैष्णवास्त्र था। दैत्यों और देवताओं के बीच हुए युद्ध में मेघनाद ने अकेले ही इंद्र को हरा दिया था। इसके बाद ही वह इंद्रजीत के नाम से जाना जाने लगा। इंद्र को मुक्त करने के लिए मेघनाद ने ब्रह्मा जी से हमेशा के लिए अमर होने का वरदान मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
हालांकि, उन्होंने उसे वरदान दिया था कि वह युद्ध में कभी पराजित नहीं होगा। लेकिन हर युद्ध से पहले उसे पार्थ्यंगिरा देवी के लिए यज्ञ करना होगा। इसके साथ ही वरदान देते हुए ब्रह्मा ने मेघनाद से कहा था कि उसे सिर्फ वही योद्धा मार सकता है जो 14 साल तक सोया न हो। युद्ध के मैदान में लक्ष्मण के हाथों उसकी मृत्यु हो गई। 14 साल के वनवास के दौरान लक्ष्मण कभी नहीं सोए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.