Hindi News / Dharam / Food Will Be Best For You According To Your Zodiac Sign

ये चीज खाने से खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, जानें अपनी राशि के हिसाब से क्या खाना होगा आपके लिए बेस्ट?

ये चीज खाने से खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, जानें अपनी राशि के हिसाब से क्या खाना होगा आपके लिए बेस्ट, Eating food will open the doors of luck, know what food will be best for you according to your zodiac sign-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Best Food For These Zodiac Sign: किस्मत एक ऐसी चीज़ जो किसी के साथ हो तो उसके छप्पर भर देती हैं तो वही अगर किसी के साथ न हो तो उसके कटोरे तक खाली करवा देती हैं। कहते हैं न सब किस्मत का ही खेल हैं। लेकिन किस्मत को भी जो बदल दे वो हैं वास्तु। वास्तु के बारे में यूँ तो आपने आज से पहले काफी कुछ सुना भी होगा लेकिन वास्तु का एक अलग ही पहलू आज हम आपको समझाने जा रहे हैं।

किस्मत का सीधा कनेक्शन खाने के भी साथ हो सकता है? सुनकर थोड़ा अटपटा लगा ना? हम जानते हैं आपको जरूर लगा होगा लें ये वास्तव में एक सत्य हैं आज हम आपको किस्मत से खाने का ही कनेक्शन बताने जा रहे हैं। कि आपकी राशि के अनुसार आपके लिए किस खाने का चयन करना बेहद लाभकारी साबित होने वाला हैं। खासतौर पर जब साल का बेहद ही पावन महीना शुरू हो चुका हो सावन।।…..

सपने में जो दिखें मां गंगा या उनका जल तो क्या होता है इसका अर्थ? स्वप्ना शास्त्र में ऐसा दिखना शुभ और अशुभ कैसा मिलता है संकेत

राशि के अनुसार खाने के कुछ सुझाव:-

राशि के अनुसार खाने के कुछ सुझाव इस प्रकार हो सकते हैं:

मेष (Aries):

मसालेदार और तीखा खाना, जैसे मसालेदार चिकन या तंदूरी रोटी।

वृषभ (Taurus):

ताजे फल, साग-सब्जी, और मीठे व्यंजन, जैसे फल का सलाद और गुलाब जामुन।

Murti Sthapna: घर के मंदिर में वास्तु अनुसार रखें मूर्तियों की संख्या, सुख-समृद्धि का होगा वास!

मिथुन (Gemini):

हल्का और पौष्टिक खाना, जैसे सैंडविच, सलाद, और हरे पत्तेदार सब्जियाँ।

कर्क (Cancer):

घर का बना खाना, जैसे दाल-चावल, सब्जी और खीर।

सिंह (Leo):

शाही व्यंजन, जैसे बिरयानी, तंदूरी चिकन, और काजू कतली।

Savan Ka Jhula: इस सावन घर में लगा रहे हैं झूला? तो आप भी वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

कन्या (Virgo):

स्वस्थ और संतुलित आहार, जैसे दलिया, उपमा, और ताजे फल।

तुला (Libra):

विविधता और संतुलन, जैसे पनीर, पास्ता, और विभिन्न प्रकार के सलाद।

वृश्चिक (Scorpio):

गहरा और तीखा स्वाद, जैसे मटन करी, मसालेदार सब्जियाँ।

ब्रह्मा मुहूर्त में मात्र ये 2 कार्य कर लेने से दूर हो जाती हैं गरीबी, कभी नहीं होती पैसो की किल्लत!

धनु (Sagittarius):

विदेशी भोजन और प्रयोगात्मक व्यंजन, जैसे थाई करी, सुशी।

मकर (Capricorn):

पारंपरिक और पौष्टिक भोजन, जैसे रोटी-सब्जी, और हलवा।

कुंभ (Aquarius):

अनोखा और स्वस्थ खाना, जैसे एवोकाडो टोस्ट, क्विनोआ सलाद।

आपके बच्चे के बालो में पड़े भंवर का क्या होता हैं मतलब?

मीन (Pisces):

ताजगी और समुद्री भोजन, जैसे फिश करी, और नारियल पानी।

ये सुझाव आपको संतुलित और स्वस्थ आहार चुनने में मदद कर सकते हैं, जो आपकी राशि के अनुसार आपके व्यक्तित्व और शारीरिक आवश्यकताओं के अनुरूप हो सकते हैं।

Saavan: इस सावन ‘वार’ के हिसाब से आंटे में जरूर मिलाये ये चीजें, शिव जी के आशीर्वाद से घर में आएगी बरकत!

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayespritualSpritualitytoday india newszodiac signइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue