संबंधित खबरें
Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें…इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे किस्से
भारत का वो इकलौता राजा जो करता था हर 5 साल में अपनी संपत्ति दान, ऐसा क्या था प्रयागराज के कुंभ में उसके लिए खास?
भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त फिर क्यों किया 21 बार धरती से क्षत्रियों को विहीन? क्या कहती है पौराणिक कथा
जो देख नहीं सकते…उन्हें दिख गया 2025 में इन 4 राशियों का गोल्डन टाइम, अब तो पलट कर रहेगा भाग्य!
2025 में जिंदगी बदल देंगे ये 4 मंत्र, प्रेमानंद महाराज ने बताया सीक्रेट, इतने आसान कि अभी शुरू कर देंगे
आपके दरवाजे आ जाएं नागा साधु तो कभी ना करें ये काम, क्या होती है 7 घरों की क्रिया? कहीं घोर पाप ना हो जाए
India News (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: क्या आपको पता है की जिनकी दृष्टी से सभी डरते है वह शनिदेव भी किसी की केद में बंद रहे है। शनिदेव की दृष्टी जिस पर पड़ जाए उसकी उल्टी गिनती शुरू हो जाती है। वही शनिदेव किसी के गुलाम बनके भी रहे है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है लंकेश्वर रावण की। बता दे की दस सर वाले दशानन रावण ने शनिदेव को एक समय पर अपनी केद में रखा था। रावण ज्योतिष शास्त्र का विद्वानी था। उसने शनिदेव को अपनी विघा से अपनी केद में बंद कर लिया था। रावण शनिदेव के साथ बहुत ही क्रूरता से बरताव करता था। इसी वजह से शनिदेव की चाल टेढ़ी और धीमी पड़ गई। चलिए हम आपको बताते है की वह कौनसा कारण था जिस वजह से रावण ने शानिदेव को अपनी केद मे बंद कर लिया था।
‘मंगल उत्सव’ में Shloka Mehta का जलवा, इस लुक में नई बहू राधिका को किया फेल
दशानन रावण किसी से भी नही डरता था यानि वो बिल्कुल निडर था। रावण चहता था की उसकी संतान को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले और वह अजेय बने। इसी वजह से रावण ने अपने पुत्र मेघनाथ के जन्म के समय सारे नौ ग्रहों को अपनी ज्योतिष शास्त्र की विघा से अपने महल में केद कर लिया था ताकि उसके पुत्र पर हानिकारक प्रभाव ना पड़ सके।
कुछ ऐसा ही रावण ने अपने दूसरे पुत्र इंद्रजीत के जन्म के समय चाहा था लेकिन शानिदेव रावण के वश में नही आ रहे थे। शानिदेव ने इंद्रजीत के जन्म पर अपना दृष्टी टेढ़ी कर ली जिस वजह से इंद्रजीत की अल्पायु हो गई। जिसके कारण इंद्रजीत कम उम्र में ही भगवान लक्ष्मण के हाथों मारा गया। इस पर रावण ने क्रोध में आकर शानिदेव को अपनी केद मे बंद कर लिया। इसके साथ रावण ने शनिदेव पर अपनी तलवार से भी हमला कर उनका पैर तोड़ दिया था जिस वजह से शनिदेव की चाल टेढ़ी और धीमी पड़ गई।
भारत मेरा दिल जीत चुका है…, हॉलीवुड इंफ्लूएजर Kim Kardashian ने अनंत-राधिका की तस्वीर शेयर
पौराणिक कथा के अनुसार रावण ने अपनी शक्तियों से शनि को वश में कर लिया था। रावण शनिदेव को अपने पैरों के नीचे, सिंहासन के पास रखता था। बाद में रावण ने शनिदेव को करागार में बंद कर दिया और वहां पर एक शिवलिंग स्थापित कर दिया ताकि शनिदेव इसे लांघकर कभी भाग न पाए। हनुमान जी ने शनिदाव को रावण की केद से आजाद किया था। हनुमान जी जब श्री राम का सेंदश लेकर माता सिता के पास लंका पहुंचे थे तब उन्होनें शनिदेव को केद से निकाला था। हनुमान जी शनिदेव को अपने कंधे पर बैठाकर वहां से निकाला था।
कौन है ये हिजाब वाली महिला? जिसने अनंत-राधिका की शादी में नहीं छोड़ा एक भी बॉलीवुड स्टार
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.