Ganesh Jayanti 2026 Puja Samagri: इस बार गणेश जयंती 22 जनवरी दिन गुरुवार को है. इसको माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार, इस दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. गणेश जयंती के शुभ अवसर पर लोग व्रत रखकर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं. आपको इस साल गणेश जयंती पर गणेश जी की स्थापना करके पूजा करनी है तो आपको गणेश जयंती के पूजा सामग्री लिस्ट देखनी चाहिए.
जानिए, गणेश जयंती पर गणपति स्थापना और पूजा विधि. (Canva)
Ganesh Jayanti 2026 Puja Samagri: सनातन धर्म में व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व है. इसको लोग पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ मनाते हैं. गणेश जयंती ऐसे ही धार्मिक कार्यों में से एक है. इसको माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार, इस दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. इसके बाद इस दिन को गणेश जयंती के नाम से जानने लगे. इस बार गणेश जयंती 22 जनवरी दिन गुरुवार को है. गणेश जयंती के शुभ अवसर पर लोग व्रत रखकर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं. इस दिन पूजा मुहूर्त, विधि और मंत्र जाप जरूर करना चाहिए. आपको इस साल गणेश जयंती पर गणेश जी की स्थापना करके पूजा करनी है तो आपको गणेश जयंती के पूजा सामग्री लिस्ट देखनी चाहिए. समय से पूर्व आप इन सामग्री का प्रबंध कर लेंगे, तो आपकी पूजा सफलतापूर्वक संपन्न हो सकती है. अब सवाल है कि आखिर गणेश जयंती पर गणपति स्थापना कैसे करें? गणेश जयंती पर पूजा विधि क्या है? गणपति की पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए? किस मुहूर्त में करें पूजा और किस मंत्र का करें जाप? इस बारे में India News को बता रहे हैं गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, इस बार गणेश जयंती 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को है. इस बार गणेश जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:29 बजे से लेकर दोपहर 1:37 बजे तक है. इस समय में आपको गणेश जी की स्थापना करके पूजा करनी चाहिए.
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि, गणेश जयंती पर पूजन के लिए सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. फिर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करते हुए अक्षत, दूर्वा (21 गांठें), फूल (पीले), चंदन, सिंदूर और मोदक अर्पित करें, धूप-दीप दिखाएं, अंत में गणेश आरती करें और क्षमा याचना करें. बता दें कि, इस पूजा में ‘वक्रतुण्ड महाकाय…’ मंत्र का जाप लाभकारी है. इसके अलावा, ध्यान रखें कि चंद्र दर्शन से बचें.
आने वाले समय में कारों के माइलेज की टेस्टिंग एसी ऑन और ऑफ दोनों स्थिति…
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में उंगलियों के निशानों का क्या अर्थ है. यह आपके स्वभाव,…
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर: द रिवेंज' 19 मार्च को रिलीज होगा.…
Jaya Ekadashi 2026 Date: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है. अभी माघ…
Donald Trump: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार कुछ ऐसा किया है जिसे…
राजनीति को चाहिए 'ताजा खून'! PM मोदी ने 1 लाख नए युवाओं को नेता बनाने…