Hindi News / Dharam / Goddess Lakshmi Had Cursed Lord Vishnu Due To A Little Mistake Indianews

इस वजह से माता लक्ष्मी ने दिया था भगवान विष्णु को श्राप, स्वर्ग लोक में मचा हाहाकार

इस वजह से माता लक्ष्मी ने दिया था भगवान विष्णु को श्राप, स्वर्ग लोक में मचा हाहाकार | Because of this, Goddess Lakshmi had cursed Lord Vishnu, there was chaos in heaven - IndiaNews

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Laxmi Curse to Vishnuविश्व के रचयिता भगवान विष्णु को लेकर कई कथाएं सुनने में आती है। ऐसे में विष्णु पुराण के अंदर भी भगवान विष्णु से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कथाओं का जिक्र किया गया है। जिनमें से एक कथा भगवान विष्णु को माता लक्ष्मी द्वारा दिए गए श्राप के बारे में भी है।

  • क्यों दिया माता लक्ष्मी ने विष्णु जी को श्राप
  • इस वजह से उठाना पड़ा था दर्द

क्यों दिया था माता लक्ष्मी ने श्राप?

एक बार की बात है जब भगवान विष्णु बैकुंठ में शेषनाग की शैय्या पर लेटे हुए थे और माता लक्ष्मी उनके पैर दबा रही थी। इसके बाद जब भगवान विष्णु ने अपनी आंखें खोली तो वह माता लक्ष्मी को देखकर हंसने लगे। जिससे देवी लक्ष्मी को लगा कि भगवान विष्णु उनकी सुंदरता का मजाक उड़ा रहे हैं, इसलिए उन्होंने क्रोधित होकर उन्हें श्राप दे दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस सौंदर्य से आप गुमान करते हुए मुझ पर हंसते हैं। वह सिर कट के अलग हो जाएगा।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 26 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

Laxmi Curse to Vishnu

Hanuman: घर में इस स्थान पर न लगाए हनुमान जी की तस्वीर, सही और गलत दिशा का पड़ता है जीवन पर प्रभाव

युद्ध के दौरान हुई यह घटना Laxmi Curse to Vishnu

माता लक्ष्मी का श्राप बाद में नजर आया। जिसमें कुछ दिनों बाद युद्ध के दौरान भगवान विष्णु थक गए और अपने धनुष को खड़ा करके उसे पर शीश रख के सो गए। तभी स्वर्ग लोक में यज्ञ चल रहा था और यह कहा जाता है कि जब तक ब्रह्मा, विष्णु और महेश यज्ञ की आहुति को स्वीकार नहीं करते तब तक यज्ञ पूरा नहीं होता। सभी देवताओं ने विष्णु जी को उठाने का पूरा-पूरा प्रयास किया लेकिन सभी असफल रहे। जब यज्ञ पूरी तरह समाप्त होने वाला था, पर अभी तक आहुति पूरी नहीं हुई थी। ऐसे में विवश होकर देवताओं ने धनुष की डोरी काट दी। जिससे विष्णु जी का सर धड़ से अलग हो गया।

भारत में मोटापा बना चिंता का विषय, Economic Survey में इन चीजों को किया गया हाइलाइट

मचा था हाहाकार

इतना देखने के बाद सभी देवता परेशान हो गए और पूरे स्वर्ग लोक में हाहाकार मच गया। इसके बाद सभी ने माता आदिशक्ति के सामने अपने हाथ फैलाया और जीवन की भीख मांगी। जिसके बाद उन्होंने विष्णु जी को पुनः जीवित कर दिया। Laxmi Curse to Vishnu

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

बजट Budget 2024: Nirmala Sitaraman बजट में कर सकती हैं ये 6 ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा फायदा?

Tags:

faithIndia newsindianewslatest india newsLord Vishnunews indiaReligiontoday india newsvishnu puranइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue