Hindu New Year 2026: आमतौर पर लोग यही जानते हैं कि नए साल की शुरुआत अंग्रेजी माह के पहले दिन यानी जनवरी से होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हिन्दू नववर्ष की शुरुआत कब होती है. क्या है हिन्दू नववर्ष का महत्व दिन किन चीजों का दान फलदायी होता है? इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
जानिए, हिन्दू नव वर्ष कब है और इसका महत्व क्या है.
Hindu New Year 2026: आमतौर पर लोग यही जानते हैं कि नए साल की शुरुआत अंग्रेजी माह के पहले दिन यानी जनवरी से होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हिन्दू नववर्ष की शुरुआत कब होती है. बता दें कि, नववर्ष के पहले दिन की तारीख बदलने का मौका नहीं, बल्कि भीतर से खुद को रीसेट करने का समय होता है. साल 2026 में हिंदू नववर्ष 19 मार्च को मनाया जाएग. इस दिन चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत 2083 की शुरुआत हो जाएगी. शास्त्रों में मान्यता रही है कि साल के पहले दिन किए गए कर्म पूरे वर्ष की दिशा तय करते हैं. यही वजह है कि दान-पुण्य को इस दिन खास महत्व दिया गया है. शहरों में रहने वाले हों या गांवों में, आज भी लोग मानते हैं कि सही दान न केवल आध्यात्मिक शांति देता है, बल्कि जीवन की अड़चनों को भी धीरे-धीरे दूर करता है. अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल हल्का, सधा हुआ और सकारात्मक रहे, तो नववर्ष के दिन कुछ चीजों का दान जरूर करें. अब सवाल है कि आखिर हिन्दू नववर्ष का महत्व क्या है? इस दिन किन चीजों का दान फलदायी होता है? इस बारे में India News को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
ज्योतिष आचार्य की मानें तो, नववर्ष सृष्टि के आरंभ और नई ऊर्जा का प्रतीक है. यही कारण है कि इसे शुभ संकल्पों और सेवा के साथ जोड़ा जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन किया गया छोटा सा पुण्य पूरे वर्ष बड़ा असर दिखाता है. इसलिए हर किसी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करना चाहिए.
अन्न दान: कहा जाता है कि, भूख मिटे तो दुख घटे. इसलिए हिंदू धर्म में अन्न दान को महादान कहा गया है. नववर्ष के दिन जरूरतमंदों को गेहूं, चावल या मिश्रित अनाज देना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है और भोजन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.
जल का दान: ज्योतिष के अनुसार, चैत्र मास से गर्मी की शुरुआत हो जाती है. इसलिए पानी का महत्व बढ़ जाता है. ऐसे में नववर्ष के दिन मिट्टी के घड़े, सुराही या पानी के पात्र दान करने से विशेष पुण्य मिलता है. इसके अलावा, ऐसा करने से चंद्रमा और शुक्र मजबूत होते हैं, जो मन की शांति और रिश्तों की मधुरता से जुड़े ग्रह माने जाते हैं.
गुड़-घी का दान: नववर्ष के पहले दिन गुड़ और शुद्ध देसी घी का दान भी फलदायी है. बता दें कि, गुड़ सूर्य देव से जुड़ा माना जाता है, जो आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं.
वहीं घी का दान शारीरिक कष्टों को कम करने और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने से जोड़ा जाता है.
वस्त्र दान: हिन्दू नववर्ष का नई सोच और साफ वस्त्र तीनों का गहरा संबंध है. नववर्ष के दिन जरूरतमंदों को नए या साफ-सुथरे कपड़े दान करना राहु-केतु के प्रभाव को शांत करता है.
विशेष रूप से पीले या सफेद वस्त्र दान करने से सौभाग्य और मानसिक स्थिरता बढ़ती है. छोटे कस्बों में आज भी लोग इस दिन सामूहिक वस्त्र दान करते दिख जाते हैं.
एल्नाज नोरौजी ने अपने लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है, नीले…
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के…
Epileptic seizures during pregnancy: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह की शारीरिक समस्याओं का…
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से विदाई ले ली है. जिस 'रिटायरमेंट' का जिक्र उन्होंने…
Sadhvi Prem Baisa Death: पश्चिमी राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी प्रेम बैसा के अचानक निधन…
New Bhojpuri Song Released: एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी और अंशुमान सिंह राजपूत का नया भोजपुरी गाना…