संबंधित खबरें
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
इस मूलांक के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, नए हमसफर का मिल सकता है साथ, जिंदगी में होगा पलटफेर!
India News (इंडिया न्यूज़), Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिनको आजमाकर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं। वास्तु शास्त्र में नौकरी, बिजनेस से लेकर पूजा-पाठ की चीजों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। वास्तु शास्त्र में पूजा पाठ से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत शुभ माना जाता है। उसी तरह इसमें ये भी बताया गया है कि पूजा पाठ से संबंधित ऐसी कई चीजे हैं जिन्हें जमीन पर रखने से अपशगुन होता है। इसलिए आप आगे से इस बात का ध्यान रखें कि कौन-सी चीज आपको जमीन पर नही रखनी। चलिए हम आपको उन 10 चीजों के बारे में नीचे बता रहें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार शालिग्राम को भगवान विष्णु का और शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है। इसी कारण इन्हें कभी भी भूलवश भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। मंदिर की साफ-सफाई के दौरान लोगों से ये गलती होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए ध्यान रहें कि जब भी आप सफाई करें इन्हें किसी कपड़े में रखकर किसी स्वच्छ स्थान पर ही रखें।
भगवत गीता के मुताबिक, शंख, दीप, धूप, यंत्र, पुष्प, तुलसीदल, कपूर, चंदन, जपमाला आदि जैसी पूजापाठ की चीजों को जमीन पर कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि इन सभी चीजों का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है, इसलिए इन्हें जमीन पर कभी सीधे नहीं रखना चाहिए।
पितरों के स्वर्ग जानें की कामना करते हुए किया दीपदान, गया में कुछ ऐसे मनाई गई पितृ दीपावली!
मोती, हीरा और सोना जैसे बहुमूल्य रत्न को कभी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए ऐसा शास्त्रों में लिखा है। माना जाता है कि धातु का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। इसलिए इन्हें सीधे जमीन पर रखना अपशगुन माना जाता है। यदि आपके पास इनसे जुड़ा कोई भी गहना है तो उसे कभी जमीन पर सीधे न रखें।
कहा जाता है कि सीप की उत्पत्ति समुद्र से होने कि वजह से इसका संबंध लक्ष्मी जी से होता है। इस वजह से इसे सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। मां लक्ष्मी की पूजा में सीप और कौड़ी का विशेष महत्व होता है इसी कारण कभी भी इन्हें जमीन पर न रखें।
मौत के बाद कमरे में अकेले क्यों नहीं छोड़ा जाता शव? पहली बार जिसने ऐसा किया, हुआ था ये अंजाम
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.