Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर यानी 22 जनवरी, 2026 को पंचधातु से निर्मित 286 किलो वजनी कोदंड धनुष पहुंचेगा. जो अलग-अलग शहरोें की यात्रा करते हुए आज भुवनेश्वर पहुंचा.
Kodand Dhanush
Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर ओडिशा से एक बेहद खास और ऐतिहासिक भेंट अर्पित की जा रही है. राउरकेला से निकला पंचधातु का विशाल कोदंड धनुष अपनी श्रद्धा-यात्रा पर आगे बढ़ते हुए आज भुवनेश्वर पहुंच गया है. यह यात्रा रामभक्ति, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना को एक साथ जोड़ती है.
यह दिव्य धनुष सनातन जागरण मंच की ओर से भेंट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, धनुष 2 जनवरी को राउरकेला के हनुमान वाटिका से रवाना हुआ था. इसकी लंबाई 8 फीट, ऊंचाई 3 फीट और कुल वजन 286 किलोग्राम है, जो इसे अपने-आप में अद्भुत बनाता है.
धनुष को पंचधातु से तैयार किया गया है, जिसमें 1 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी, तांबा, जिंक और लोहा शामिल हैं. इसे तमिलनाडु के कांचीपुरम में विशेष कारीगरी के साथ बनाया गया है, जहां महीनों की मेहनत से इसे यह भव्य रूप दिया गया. इस पावन यात्रा के दौरान धनुष को ओडिशा के सभी 30 जिलों में ले जाया जा रहा है, ताकि आम श्रद्धालु इसके दर्शन कर सकें. इसी क्रम में धनुष आज भुवनेश्वर पहुंचा है, जहां भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है. आज भुवनेश्वर के राम मंदिर में धनुष की विशेष पूजा हुई और शोभायात्रा निकाली गई.
भुवनेश्वर के बाद सोमवार को धनुष पुरी जाएगा. वहां इसे श्री जगन्नाथ मंदिर ले जाकर प्रभु जगन्नाथ के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा के बाद यह धनुष अयोध्या यात्रा की ओर अग्रसर होगा.पुरी से निकलने के बाद यह भव्य कोदंड धनुष 22 जनवरी को शोभायात्रा के साथ अयोध्या पहुंचेगा. वहां पहुंचकर इसे विधिवत रूप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.
आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…
अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…
टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…
Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…
अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…
Yuvraj Mehta Death: शनिवार तड़के ग्रेटर नोएडा में एक ह्रदयविदारक घटना हुई, जहां पानी से…