Categories: धर्म

सिंह राशि वालों की मेहनत और संतुलित व्यवहार दिलाएगा लाभ, आध्यात्मिकता की राह रोगों से रखेगी दूर

Leo September Monthly Plan : इस माह के प्रारम्भ में सिंह राशि (leo Rashi) वालों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा, तो वहीं अधिक यात्राएं भी करनी पड़ेगी, जिसको लेकर आपको तैयार रहना होगा। अनावश्यक सोच-विचार से बचें, नहीं तो यह आपको मानसिक पीड़ा दे सकता है। सफलताओं की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए वरिष्ठों का सानिध्य इस माह आपेक्षित रहेगा, साथ ही व्यापारियों के जो भी सरकारी काम अटके हुए हैं, वह भी बनते हुए नजर आ रहे हैं।

उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें

ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने से मन में प्रसन्नता रहेगी, लेकिन वहीं अन-सिक्योरिटी की भावना के चलते एक कार्य कई बार रिचेक करते रहेंगे जो एक मानसिक भ्रम हो सकता है इसलिए परेशान न हो। सॉफ्टवेयर कंपनी और आईटी सेक्टर से जुड़े लोग सफलता पाने के लिए उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें। प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों के प्रमोशन की पूर्ण संभावना है, सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को भी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापारी कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, तो वहीं कारोबार के विस्तार के लिए समय अच्छा रहेगा।

कारोबार में होगा मुनाफा

विदेश से संबंधित जुड़े कारोबार में मुनाफा पाने के लिए आपको कुछ अधिक निवेश करना पड़ सकता है। यदि व्यापार से संबंधित बदलाव का विचार है, तो माह की शुरुआत उपयुक्त रहेगी। यदि कोई व्यापार में धन निवेश के साथ पार्टनरशिप का प्रस्ताव लेकर आता है तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं। 17 तक सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। युवाओं को परिश्रम करना पड़ेगा, तब जाकर सफलता मिलेगी। लग्जरी की ओर आकर्षित न हो बल्कि खुद को अपडेट करने पर ध्यान दें। प्रेम संबंध विवाह के रिश्ते में बंध सकता है। स्वभाव की उग्रता सफलता के आड़े आ सकती है, ऐसे में थोड़ा संतुलन और संयम रखना बेहतर होगा। 

विदेश जाकर पढ़ाई करने की संभावना

विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा। विद्यार्थियों का दिमाग पढ़ाई को लेकर काफी एक्टिव नजर आएगा। माह को दो भागों में यदि विभाजित किया जाए तो शुरुआती 15 दिन आपको अधिक मेहनत करनी होगी। आने वाले परीक्षाओं की तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। घर में कीमती वस्तुएं आ सकती है, बहुत समय से कोई बड़ा सामान जैसे- वाहन मकान, भूमि आदि लेने का प्लान कर रहें हैं तो नवरात्रि शुभ रहेगी।

भाई-बहन के संबध हो सकते हैं खराब

भाई-बहनों से संबंध खराब हो तो उन्हें पुनः ठीक करने का प्रयास करें। छोटी हो या बड़ी यदि बहन का जन्मदिन है, तो उन्हें उपहार अवश्य देना चाहिए। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें, तो वहीं दूसरी ओर उनकी संगति में भी पैनी निगाह रखी होगी। मां को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए उनका विशेष रूप से ध्यान रखना होगा।

सेहत का रखें खास ख्याल

सेहत में बीमारी की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। बैकपेन को लेकर सजग रहें, ऐसे में फिजियोथेरेपी का सहारा लेना चाहिए। पानी का सेवन अधिक से अधिक करना है। माह के शुरुआत में बीपी की समस्या हो सकती है, जिन लोगों की दवा चल रही है, वह नियमित तौर पर इसका सेवन करें। सिर दर्द अधिक हो तो मालिश करें और कुछ देर मेडिटेशन भी करें। ध्यान और योग के साथ-साथ कुछ देर ईश्वर का भजन कीर्तन करें। 

Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Recent Posts

Depressed, Sleepless Nights: बेटी सिया कपूर को सेक्स टॉय गिफ्ट करने के बाद ट्रोल होने पर गौतमी कपूर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने बताया कि बेटी सिया को सेक्स टॉय गिफ्ट करने वाली…

Last Updated: December 21, 2025 03:39:26 IST

बिहार के लड़के की जिंदगी में आया वह लम्हा, फिर कैसे ‘गीता’ ने बदल दी ‘किशन’ की लाइफ

Ishan Kishan Come Back Team India: टैलेंटेड खिलाड़ी ईशान किशन के लिए 2 साल तक…

Last Updated: December 21, 2025 03:36:59 IST

निरहुआ से शादी पर बेबाकी से बोलीं आम्रपाली…… दिया हैरान करने वाला बयान!

भोजपुरी सिनेमा की चहेती अभिनेत्री अम्रपाली दुबे और सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) की सालों…

Last Updated: December 21, 2025 03:25:27 IST

2026 का नया साल आने से पहले घटना चाहते है वजन? हेल्थ कोच से जानें 4 आसान और असरदार टिप्स

Weight Loss Tips: दिसंबर 2025 के बस 10 दिन बचे है और 2026 आने वाला है.…

Last Updated: December 21, 2025 03:21:54 IST

Yearender 2025: कोई मेहमाननवाजी से गदगद तो कोई खाने पर फिदा, विदेशी सैलानियों के वीडियो ने मचाया तहलका!

Yearender 2025: भारत घूमने आए सैलानियों को यहां की मेहमान नवाजी ने इतना प्रभावित किया…

Last Updated: December 21, 2025 03:20:58 IST