Hindi News / Dharam / Mahabharat Who Broke Shakuni Mamas Leg Know His Name

किसने तोड़ी थी शकुनि मामा की टांग? जानें उसका नाम!

किसने तोड़ी थी शकुनि मामा की टांग? जानें उसका नाम,Who broke Shakuni mama's leg? Know his name-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Mahabharat Shakuni Mama: महाभारत का नाम जब भी आता हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल पांडव और कौरवों की लड़ाई का आता हैं लेकिन वही इसमें एक और भी किरदार ऐसा था जिसका नाम सुनते ही लोगो के मन में घृणा का भाव उत्पन्न हो जाता हैं। जी हाँ! आप सही समझे शकुनि मामा। महाभारत में शकुनि मामा की टांग टूटने की घटना को लेकर विभिन्न कथाएँ हैं। एक प्रमुख कथा के अनुसार, शकुनि की टांग उनके पिता के द्वारा तोड़ी गई थी।

किसने तोड़ी थी शकुनि मामा की टांग?

गांधार के राजा सुबल के पुत्र शकुनि थे। पांडवों और कौरवों के बीच के संघर्ष में, शकुनि का महत्वपूर्ण योगदान था। उनके पिता सुबल ने अपने परिवार को पांडवों के खिलाफ कौरवों का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया था।

सपने में जो दिखें मां गंगा या उनका जल तो क्या होता है इसका अर्थ? स्वप्ना शास्त्र में ऐसा दिखना शुभ और अशुभ कैसा मिलता है संकेत

जब दुर्योधन ने गांधार के राजा सुबल और उनके परिवार को बंदी बना लिया, तो उन्होंने सभी को भूखा रखा। अंततः, उन्होंने सुबल और उनके सभी पुत्रों को मरने के लिए कारावास में डाल दिया। इस दौरान, सुबल ने अपने सबसे छोटे पुत्र शकुनि को जीवित रखने का निर्णय लिया और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह इस कठिनाई को याद रखे और पांडवों के खिलाफ बदला ले सके, सुबल ने शकुनि की एक टांग तोड़ दी। इससे शकुनि को शारीरिक रूप से कमजोर कर दिया गया, लेकिन उनके मन में प्रतिशोध की भावना को और भी प्रबल कर दिया।

Ramayana: आखिर कैसे एक तोता बन गया था राम-सीता के बिछड़ने का कारण? रावण नहीं ये था दोषी!

अन्य कथाएँ:

कुछ अन्य कथाएँ भी प्रचलित हैं, जिनमें कहा गया है कि शकुनि की टांग युद्ध या अन्य घटनाओं के दौरान घायल हुई थी, लेकिन सबसे अधिक प्रचलित कथा वही है जिसमें उनके पिता सुबल ने उनकी टांग तोड़ी थी।

शकुनि की टांग तोड़ने का उद्देश्य यह था कि वह हमेशा उस यातना को याद रखें और कौरवों के प्रति अपनी वफादारी बनाए रखें। इसका परिणाम यह हुआ कि शकुनि ने पांडवों के खिलाफ षड्यंत्र रचने और कौरवों की सहायता करने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी लगा दी।

आखिर किसने किया था श्रीकृष्ण का अंतिम संस्कार?

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsMahabharatPaathKathayespritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue