Morning Astro Tips: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों की पूजा करने का रिवाज है. माना जाता है कि कुछ पेड़-पौधों में देवताओं का वास होता है. आइए जानते हैं उन पेड़ों के बारे में, जिनके सुबह दर्शन करने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
Morning Astro Tips
Morning Astro Tips: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का खास धार्मिक महत्व होता है. केले के पेड़ से लेकर तुलसी और बरगद के पेड़ तक, कई पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इन पेड़ों में देवताओं का वास होता है और जब इन पेड़ों की पूजा सही तरीके से की जाती है, तो भक्त को सुख, समृद्धि और सौभाग्य मिलता है. इस सीरीज़ में, हम पांच ऐसे पेड़ों के बारे में जानेंगे जिनके सुबह-सुबह दर्शन करने से देवी लक्ष्मी और दूसरे देवताओं की खास कृपा और आशीर्वाद मिलता है.
शमी के पेड़ की पूजा करने से शनि देव खुश होते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो लोग रोज़ शमी के पेड़ या पौधे के दर्शन करते हैं, उनसे शनि देव खुश होते हैं और उनकी बुरी नज़र उन पर नहीं पड़ती, और उनकी मेहनत रंग लाती है और उनका घर धन-दौलत से भर जाता है.
माना जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में जो कोई भी सुबह-सुबह पीपल के पेड़ के पास जाता है और दोपहर या शाम को जल चढ़ाता है, साथ ही घी का दीपक जलाता है, उसे पितरों का आशीर्वाद मिलता है. पीपल के पेड़ के दर्शन और पूजा एक साथ करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र का पेड़ बहुत पूजनीय माना जाता है. जिस घर में बेलपत्र का पेड़ होता है, वहां गरीबी दूर रहती है और बीमारी, रुकावटें या नुकसान नहीं आते. ऐसे घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए, सुबह-सुबह बेलपत्र के पेड़ के दर्शन करने से दिन की शुरुआत अच्छी होती है.
माना जाता है कि बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है. भक्त हमेशा अच्छी किस्मत से लेकर सेहत के फ़ायदे तक का आशीर्वाद पाने के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करते हैं. इसलिए, माना जाता है कि सुबह-सुबह पवित्र बरगद के पेड़ के दर्शन करने से ज़िंदगी की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…
US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…