Hindi News / Dharam / Numerology Lucky Gemstones Know Your Lucky Stone By Moolank You Will Get Great Benefits

Numerology Lucky Gemstones: मूलांक से जानें अपना लकी स्टोन, होंगे शानदार लाभ

Numerology Lucky Gemstones: न्यूमरोलॉजी में हर परसनेलिटि नंबर 1 से 9 तक का कनेक्शन नवग्रहों से बताया गया है। हर ग्रह का एक रत्न है और हर रत्न अपने अंदर उन ग्रहों की उर्जा लिए होता है। जब आप कोई रत्न धारण करते हैं तो उसकी पॉजिटिव एनर्जी आपकी लाइफ में असर जरूर डालती है। […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Numerology Lucky Gemstones: न्यूमरोलॉजी में हर परसनेलिटि नंबर 1 से 9 तक का कनेक्शन नवग्रहों से बताया गया है। हर ग्रह का एक रत्न है और हर रत्न अपने अंदर उन ग्रहों की उर्जा लिए होता है। जब आप कोई रत्न धारण करते हैं तो उसकी पॉजिटिव एनर्जी आपकी लाइफ में असर जरूर डालती है। तो चलिए न्यूमरोलॉजिस्ट उपमा सिंह से जानते हैं न्यूमरोलॉजी के मुताबिक आपके लिए कौन सा रत्न अनुकूल रहेगा।

पर्सनैलिटी नंबर 1 का लकी जेमस्टोन यानि रत्न है माणिक्य जिसे रूबी भी कहते हैं। रूबी को सोने की अंगूठी में जड़वाकर पहनना शुभ होता है। मूलांक 2 वालों के लिए मोती लकी जेमस्टोन है। मोती को चांदी के साथ पहनना फायदेमंद साबित होगा। वहीं मूलांक 3 वालों का शुभ रत्न पुखराज यानि Yellow Sapphire है। पुखराज को सोने में जड़वाकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद शुभ मुहूर्त में उसे पहन लें।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 29 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

Numerology Lucky Gemstones

क्या आप शेयर करते है सचिन तेंदुलकर के साथ अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल

पर्सनैलिटी नंबर 4 वालों का शुभ रत्न नीलम है। यदि आप किसी वजह से नीलम नहीं पहन सकते हैं तो उसकी जगह गोमेद भी धारण कर सकते हैं। याद रहे गोमेद रत्न 6 रत्ती से कम का धारण नहीं करना चाहिए। मूलांक 5 वाले लोगों के लिए पन्ना यानि Emerald बुधवार के दिन धारण करना शुभ होता है। वहीं मूलांक 6 वालों के लिए हीरा यानि Diamond पहनना बेहद शुभ साबित होता है। आप हीरे को चांदी या प्लेटिनम में जड़वाकर शुक्रवार के दिन धारण करें।

क्या आप शेयर करते है मौसमी चटर्जी संग अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल

मूलांक 7 वालों को लहसुनिया जिसे Cat’s Eye भी कहते हैं, सोने की अगूंठी में जडवाकर धारण करना बेहद शुभ रहता है। मूलांक 8 वाले लोगों को नीलम रत्न यानि Blue Sapphire को लोहे की अंगूठी में जड़वाकर पहना चाहिए। आखिर में जिनका मूलांक 9 है उन्हें मूंगा यानि Red coral धारण करना चाहिए। आप इसे सोने की अंगूठी में जड़वाकर धारण कर सकते हैं।

Mulank Numerology: क्या आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है? आजमाएं ये उपाय

Tags:

astrologyhoroscopeNumerologyReligion
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue