क्यों जनवरी के First Full Moon को कहा जाता है Wolf Supermoon? भेड़ियों से क्या है कनेक्शन? जानें आज चांद नकलने का समय

First Full Moon Of 2026 Today: आज पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2026) है और इस दिन आसमान में बेहद खूबसूरत और अद्भुत नजारा देखने को मिलता है, जिसे वुल्फ सुपरमून (Wolf Supermoon) कहा जाता हैं. पौष पूर्णिमा के दिन चांद आम दिनों से ज्यादा बड़ा और चमकदार होता है, जो दिखने में हद से ज्यादा सुंदर लगता है. आइये जानते हैं यहां कि पौष पूर्णिमा के चांद को वुल्फ सुपरमून क्या कहा जाता है, क्या भेड़ियों से वुल्फ सुपरमून का कोई संबंसध है या नहीं?

Wolf Supermoon 2026: आज पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2026) है और यह दिन धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से बेहद खास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज चंद्रमा अपनी पूरी कलाओं के साथ आकाश में होता है और इस दौरान चंद्रमा की किरणें अमृत के समान मानी जाती है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार, पूर्णिमा के दिन, सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं. ऐसा होने से सूर्य का प्रकाश चंद्रमा के पूरे हिस्से पर पड़ता है, जिसे हम पृथ्वी से देखते तो वो पूरा गोल और चमकदार दिखता है. ऐसे में आज यानी साल की पहली पूर्णिमा (First Full Moon Of 2026) के दिन आसमान में बेहद खूबसूरत और अद्भुत नजारा देखने को मिलता है, जिसे वुल्फ सुपरमून कहा जाता है. पौष पूर्णिमा के दिन चांद आम दिनों से ज्यादा बड़ा और चमकदार होता है, जो दिखने में हद से ज्यादा सुंदर लगता है. आइये जानते है यहां कि पौष पूर्णिमा के चांद को वुल्फ सुपरमून क्या कहा जाता है, क्या भेड़ियों से वुल्फ सुपरमून का कोई संबंसध है या नहीं? 

पौष पूर्णिमा के चांद को वुल्फ सुपरमून क्या कहा जाता है? (Why Is The Paush Full Called Wolf Supermoon?)

जब जनवरी की कड़ाके की ठंड में रातों के समय आसमान में पूरा चांद आम दिनों से ज्यादा खूबसूरत और चमकदार दिखाई दिया है, उसे वुल्फ सुपरमून (Wolf Supermoon 2026) कहा जाता. साल के पहले फुल मून का यह नजारा जीतना खूबसूरत और अद्भुत होता है, उतनी ही ज्यादा  रहस्यमय भी होता है. दरअस, “वुल्फ मून” नाम का संबंध सीधे भेड़ियों (Wolves) से जुड़ता है। प्राचीन समय के दौरान, खआसकर मेरिका और यूरोप में जनवरी की थरथराती सर्दियों में भेड़िए खाने की तलाश में गांवों घुस जाते थे, जिसकी वजह से रात में उनकी आवाजें बेहद जोरो से सुनाई देती थी और यही समय होता था जब आसमान में चमकता पूरा चांद दिखाई देता था, यही वजह है कि इस जनवरी में आने वाली पहली पूर्णिमा (Paush Purnima 2026) यानी साल की पहली पूर्णिमा को वुल्फ मून के नाम से जाना जाने लगा.

पूर्णिमा के चांद को सुपरमून क्यों कहलाता है? (Why Is The Full Moon Called A Supermoon?)

पूर्णिमा के दिन चांद पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु (Perigee) पर होता है, तो दौरान चांद सामान्य से करीब 10–15% बड़ा और ज्यादा चमकदार नजर आता है और इस दौरान चंद्रमा की किरणें बेहद शक्तिशाली होती हैं, जिसकी वजह से पूर्णिमा के चांद को सुपरमून (Supermoon 2026) कहा जाता है.

क्या है वुल्फ सुपरमून का धार्मिक या पारंपरिक महत्व? (Does The Wolf Supermoon Have Any Religious Or Traditional Significance?)

हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि को बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन व्रत, पूजा, ध्यान और दान करने की परंपरा है। पूर्णिमा के दिन लोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. पूरे दिन व्रत रखते हैं, शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने का भी बेहद महत्व है. मान्यताों के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंडली में चंद्र दोष दूर होता है. भले ही पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2026) को वुल्फ सुपरमून (Wolf Supermoon 2026) कहा जाता है, जो पश्चिमी नाम है, लेकिन जनवरी की पूर्णिमा भारतीय परंपरा के अनुसार नई शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है।

किन राशियों पर पड़ेगा आज वुल्फ सुपरमून का असर? (Which Zodiac Signs Will Be Affected By Wolf Supermoon 2026?)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुपरमून भावनाओं को तेज करता है वहीं चांद मन का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे मेंं 2026 के पहला सुपरमून का प्रभाव इन राशियों पर ज्यादा देखने को मिल सकता है:

कर्क राशि (Cancer)-   आत्म-चिंतन, भावनात्मक गहराई और बड़े बदलाव का है समय 

वृश्चिक राशि (Scorpio) – पुराने रिश्तों और यादों से जुड़ी भावनाएं आप पर भारी हो सकती है

मकर राशि (Capricorn) – करियर से जुड़े कोई बड़े फैसले आप आज ले सकते हैं

मीन राशि (Pisces) – भावनात्मक रूप से संवेदनशील महसूस करेंगे.

भारत के कौन-से शहर में दिखेंगा 2026 का पहला सुपरमून?

यह सुपरमून पूरे भारत में दिखाई देगा, खासकर शहरों में इसका नजारा बेहद शानदार दिखाई देगा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, भोपाल, चंडीगढ़, अहमदाबाद समेत लगभग सभी बड़े और छोटे शहरों में आप 2026 का पहला सुपरमून देख सकते हैं.

आज चांद कब निकलेगा? (Today Moonrise Timing)

2026 के ‘वुल्फ मून’ को आप शाम 5:45 से 6:00 बजे करीब देख सकते हैं. चांद निकलने का समय (Today Moonrise Timing) हर शहर में थोड़ा अलग हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST