Hindi News / Dharam / People Of This Number Will Influential Know Numerology Predictions Ank Jyotish 1to9

इन मुलांक के जातकों चलेगा बोल बाला, पूरी होंगी सालों की ख्वाहिशें, खुद को भी नही हो पाएगा अपनी किस्मत पे यकीन!

Numerology 15 February 2025: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार है। तृतीया तिथि आज रात 11:53 बजे तक रहेगी।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Numerology 15 February 2025: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार है। तृतीया तिथि आज रात 11:53 बजे तक रहेगी। कल सुबह 8:06 बजे तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज रात 1:40 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इस पर हम बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं जन्मतिथि के आधार पर 1 से 9 अंक वाले सभी जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा आज का दिन

मूलांक 1

कौन होता है ये सरयूपारीण ब्राह्मण…जिन्होंने साक्षात विष्णु अवतार श्री राम के हाथों से भोजन लेने को कर दिया था इंकार?

Numerology 21 February 2025: अंकों का जादू!

आज आप अपने जीवनसाथी को कोई उपहार देंगे, आपके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

मूलांक 2

आपका खुशमिजाज व्यवहार घर में खुशी का माहौल बनाएगा, जिससे लोग आपसे काफी खुश रहेंगे।

मूलांक 3

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा।

मूलांक 4

आपके आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होंगे, और वे आपके काम से जुड़ने की कोशिश भी करेंगे।

मूलांक 5

आपके दैनिक कार्यों में बदलाव आएगा, जिससे आपके काम समय पर पूरे होंगे।

मूलांक 6

आज आप अपना समय व्यर्थ में बर्बाद नहीं करेंगे, किसी काम में पूरी तरह से व्यस्त रहेंगे।

मूलांक 7

किसी से मिलने की लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी होगी, आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए आज की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

मूलांक 8

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा।

मूलांक 9

आज आप किसी से बात करते समय अच्छी भाषा का प्रयोग करेंगे।

ऐसे जान सकते हैं अपना मुलांक

उदाहरण के लिए, यदि आपकी जन्म तिथि 22, 4 और 13 है, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक ज्ञात करने की विधि, यदि जन्म तिथि 22 है, तो 2+2 मिलकर 4 होगा।

एक साथ बना ऐसा 2-2 त्रिग्रही योग, इन 7 राशियों के लिए खुद कुबेर महाराज ने खोले किस्मत के दरवाजें, देखें कही इस लिस्ट में आप भी तो नहीं?

Tags:

Numerology 15 February 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue