Hindi News / Dharam / Premanand Maharaj Thoughts For Success Premanand Maharaj Told What To Do First Thing After Waking Up In The Morning Adopt These Measures

सुबह आंख खुलते ही करे ये काम, मिलेगी इतनी सफलता, संभाल नही पायेंगे!

Premanand Maharaj thoughts for success: सुबह का समय सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है। इसीलिए हमें सुबह जल्दी उठने की सलाह देते हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Premanand Maharaj thoughts for success: सुबह का समय सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है। इसीलिए हमें सुबह जल्दी उठने की सलाह देते हैं। सुबह जल्दी उठकर अपना क्रिया-क्रम करना चाहिए और भगवान का ध्यान करना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए योग और प्राणायाम करना चाहिए। लेकिन सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए। यह सवाल आपके मन में कई बार आया होगा। एक व्यक्ति ने यह सवाल आचार्य प्रेमानंद जी महाराज से पूछा। प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि व्यक्ति को सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहिए।

प्रेमानंद जी महाराज के विचार

हर वयक्ति को सुबह उठते ही गुरुदेव को प्रणाम कर यह निश्चय करना चाहिए कि वह आज का पूरा दिन प्रभु की भक्ति में व्यतीत करेगा। उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि वह भविष्य में ऐसा करेगा या नहीं। उसे तो बस यह सोचना चाहिए कि उसे अभी अपना सारा समय प्रभु की भक्ति में लगाना चाहिए। इसके अलावा वह अतीत में की गई गलतियों को कभी नहीं दोहराएगा। इस संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ने में ही लाभ है। मन पर किसी भी तरह का बोझ न डालें। ऐसा करने से भी व्यक्ति को नुकसान होता है। मनुष्य अभी तक अपनी क्षमता को उस तरह से समझ नहीं पाया है और अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने का आदी नहीं है।

Numerology Prediction: आज किस्मत देगी बड़ा तोहफा! इन मूलांक वालों को ऑफिस में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टनर भी देगा खास सरप्राइज

Premanand Maharaj thoughts for success: प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठते ही सबसे पहले क्या करें?

इन 6 राशि के जातकों के हाथ लग सकती है बड़ी सफलता, धन की होगी ऐसी वर्षा की संभालना हो जाएगा मुश्किल! जानें क्या है आज का राशीफल

सुबह उठकर भगवान को करें याद

ऐसे में आपको छोटे-छोटे कदम उठाने की जरूरत है। आपको हर दिन के बारे में सोचते हुए आगे बढ़ना होगा। हर दिन सुबह उठकर भगवान को याद करें और उनसे सच्चे दिल से कहें कि मैंने अपने जीवन में अब तक जो भी गलतियां की हैं, आज मैं उन्हें नहीं दोहराऊंगा। हम पूरा समय भगवान की चिंता और अपने कार्यों को पूरा करने में बिताएंगे। इसके बाद रात को सोने से पहले याद करें कि आपने भगवान से जो भी वादा किया था, उसे आप कितना पूरा कर पाए। और इस आकलन के बाद अगली सुबह फिर से प्रार्थना करें। आपको परिणाम मिलेगा। एक समय ऐसा आएगा जब आपको लगेगा कि आपका मन त्रुटियों से मुक्त हो गया है। अब मन में कोई कमी नहीं है।

महिलाओं से बेराग, नमक का त्याग फिर 41 दिन की कड़ी तपस्या’…कौन है ये पानीपत के अद्भुद हनुमान?

Tags:

indianewslatest india newsnews indiaPremanand Maharajtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue