Last Supermoon of 2025
December Supermoon 2025: पूर्णिमा के दिन चांद का रूप बेहद खूबसूरत और अद्भुत होता हैं. इस दिन लोग चांद को देख उसकी खूबसूरती में खो जाते हैं. आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा है और आज रात का चांद सामान्य की तुलना में कहीं ज्यादा बड़ा और खूबसूरत होने वाला है, क्योंकि आज साल 2025 का अंतिम और सबसे भव्य ‘सुपरमून’ दिखाई देगा. अगर आप भी आज चाद के सबसे खूबसूरत और अद्भुत रूप को देखना चाहते हैं, तो आज सूर्यास्त के बाद रात में आसमान पर नजर जरूर रखें, क्योंकि इस खगोलीय घटना को आंखों से देखना एक अविस्मरणीय अनुभव हो सकता है।
आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन चांद यानी सुपरमून (Supermoon 2025) को देखने का सबसे अच्छा समय तब है जब चांद क्षितिज के ठीक ऊपर आ रहा हो। यह भव्य नजारा आज शाम आपको सूर्यास्त के बाद पूर्वी दिशा में साफ देखने को मिलेगा ब चंद्रमा क्षितिज के करीब होता है, तो एक अद्भुत ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ पैदा होता है, जिससे चांद अपने सामान्य अकार से ज्यादा बढ़ा दिखाई देता है, आज, 4 दिसंबर 2025 को, दिल्ली में चंद्रमा शाम 4:35 बजे निकलेगा (Moon Rise Time Today 2025) और रात 2:34 बजे अस्त होगा. बता दें कि 5 दिसंबर की सुबह 4 बजकर 44 मिनट चांद पृथ्वी के सबसे करीब होगा।
जब चांद दो महत्वपूर्ण स्थितियों में एक साथ होता है, तब उसे “सुपरमून” (Supermoon 2025) कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा अपनी अंडाकार कक्षा में घूमते हुए पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाता है और इस समय चांद पूरी तरह से गोल और प्रकाशित होता है. इसलिए ही जब पूर्णिमा और उपभू की स्थिति एक साथ होता है, तो चंद्रमा का अकार सामान्य से काफी बडा हो जाता है और उसका रूप बेहद चमकदार दिखाई देता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, के अनुसार आज 4 दिसंबर के दिन सुपरमून (Last Supermoon of 2025) सामान्य पूर्णिमा के चांद से लगभग 14 प्रतिशत तक बड़ा और खूबसूरत होगा. आज आसमान में यह नजारा बेहदअद्भुत होने वाला है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…
8th Pay Commission Updates: 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट 18 महीने की तय समय-सीमा में…
Shukrawar Daan: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन जो भी…