संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
India News (इंडिया न्यूज), Swami Rambhadracharya: मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा को स्वामी रामभद्राचार्य की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर अभिनव इंस्टाग्राम रील बनाते हुए मंच पर संगीत का आनंद लेते और ताली बजाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, जैसे ही वह ताली बजाते हुए राम का नाम जपना शुरू करते हैं, स्वामी रामभद्राचार्य उन्हें टोकते हैं और कहते हैं, ‘उसे कहो नीचे चला जाए।’ स्वामी जी की बातें सुनते ही मंच पर मौजूद सेवादारों ने तुरंत अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतार दिया। इससे जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने शेयर किया है।
अभिनव अरोड़ा के माता-पिता का दावा है कि उनका बेटा आध्यात्म की ओर मुड़ गया है और उसमें गहरी रुचि रखता है। अभिनव 10 वर्षीय स्वयंभू कृष्ण भक्त है, जिसे ‘बाल संत बाबा’ के नाम से जाना जाता है, जो अक्सर सार्वजनिक समारोहों में देखा जाता है और सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक वीडियो शेयर करता है। लेकिन, हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य के धार्मिक समागम में अभिनव अरोड़ा को तवज्जो नहीं मिली।
Dude was overacting, Guruji threw him out of the stage 😂😂
This is epic. pic.twitter.com/xscAPnBJzm
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 24, 2024
जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि अभिनव स्वामी के करीब जाता है। वह सोशल मीडिया के लिए ज्यादा से ज्यादा एंगल से वीडियो बनाने की कोशिश करना चाहता है। स्वामी जी ‘राजा राम चंद्र भगवान की जय’ का नारा लगाते हैं। अभिनव भी वही दोहराने लगता है, जो स्वामी जी को पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने एक बार कहा ‘आप पहले नीचे जाइए’। जब अभिनव फिर भी नहीं माना, तो स्वामी जी ने सेवादार से कहा- ‘आप पहले नीचे जाइए। उससे कहिए कि नीचे जाए। यह मेरी मर्यादा है।’ अब सोशल मीडिया पर लोग अभिनव अरोड़ा को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.