Hindi News /
Dharam /
Swapna Shastra Never Tell These Four Dreams To Anyone They Indicate The Future Indianews
Swapna Shastra: यह चार सपने कभी किसी को ना बताएं, भविष्य का देते हैं इशारा
Swapna Shastra: यह चार सपने कभी किसी को ना बताएं, भविष्य का देते हैं इशारा | Swapna Shastra: Never tell these four dreams to anyone, they indicate the future - IndiaNews
India News(इंडिया न्यूज), Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि हमारे जीवन में किसी भी तरीके की स्थिति को दर्शाने के लिए हमारे सपने मदद करते हैं। ऐसे में कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे भविष्य के संकेत देते हैं। माना जाता है कि इंसान जब किसी नई परिस्थितियों में जी रहा है या फिर गुजरने वाला है। उससे जुड़े सपना उसे आते हैं। ज्यादातर लोग अपने सपनों को परिवार या फिर दोस्तों के साथ साझा करना पसंद करते हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि कई ऐसे सपने भी होते हैं। जिसका जिक्र कभी भी अपने परिवार या फिर दोस्तों से नहीं करना चाहिए।
कई बार हमें सपने में खुद की मृत्यु दिखाई देती है और इस प्रकार के सपने दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आने वाली खुशियों को नजर लग जाती है।
अगर आप अपने सपने में माता-पिता को या फिर परिवार के किसी सदस्य को पानी पिला रहे हैं। तो यह तरक्की का संकेत होता है। इसको आप किसी भी व्यक्ति को न बताएं क्योंकि इससे रुकावट आ सकती है।
सपने में यदि आप भी फूलों या फिर फलों का बगीचा देखते हैं। तो यह आर्थिक लाभ का संकेत देता है। इस सपने को किसी के साथ भी सजा नहीं करना चाहिए। नहीं तो आर्थिक लाभ रुक जाता है।
यदि आप भी उन लोगों में से हैं। जिनको सपने में चांदी से भरा हुआ कलश दिखाई देता है। तो यह मां लक्ष्मी की कृपा को दर्शाता है। इस तरह के सपने को किसी दूसरे को बताने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है।