Chhath Puja 2022: बिहार का लोकपर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि महिलाएं और पुरुष बहुत ही आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं। इस त्योहार में भगवान सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है। साथ ही छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला उपवास भी रखा जाता है। बता दें कि ये पूजा कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि से आरंभ होती है। इस पूजा की शुरुआत नहाए-खाए से होती है।
आज पूजा का दूसरा दिन है, खरना। व्रती आज शाम में पूजा-पाठ कर छठी माता का प्रसाद रसिया ग्रहण करेंगे। कल इस पर्व का मुख्य दिन है यानी षष्ठी पूजा। 30 अक्टुबर को पूरे दिन और रात व्रती निर्जला उपवास रखेंगे और शाम में सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। इस अर्घ्य में एक विशेष प्रकार का प्रसाद होता है, जिसे ठेकुआ कहते है। मान्यता के अनुसार, इस पूजा के लिए ठेकुआ को बहुत ही नियम और सावधानी से बनाते हैं। यहां हम बताते हैं, ठेकुआ बनाने की विधि।
Here’s how to make thekua for Chhath Puja.
सामग्री
500 ग्राम गेहूं का आटा, पीसी हुई आवश्कतानुसार गुड़, एक टीस्पून इलायची पाउडर, तलने के लिए घी, बारीक कटी हुई ड्राईफ्रूट्स।
ठेकुआ बनाने की विधि
ये भी पढ़े: बिहार के इस मंदिर में माता सीता ने पहली बार की थी Chhath Puja (indianews.in)