संबंधित खबरें
नए साल के पहले ही दिन अपने घर के मंदिर में जरूर लाकर रख दें ये 3 चीज, कभी घर को नहीं छोड़ पाएंगी मां लक्ष्मी
आज है साल का आखिरी शनिवार, बन रहा है बेहद पावन संयोग, ये काम किया तो 2025 में पलट जाएगी किस्मत
सिख धर्म में इस तरह से होता है अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर के साथ रखे जाते हैं पांच ककार
धरती पर इस गुफा में आज भी मौजुद है कर्ण का कवच-कुंडल, आम इंसान जिसे कभी नही पाएंगे जान, इंद्र ने अंगराज से क्यों मांगा था दान?
भर जाएगा कुबेर खजाना, धन-संपत्ति का लगेगा ढेर, नीम करोली बाबा के बताए वो 5 संकेत जो भाग्य का लिखा भी देंगे पलट!
2025 की शुरूआत में कर लिया जो ये चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी कभी नही छोड़ेंगी द्वार, पैसों से भर जाएगा कुबेर खजाना!
India News(इंडिया न्यूज), Mudiya Purnima Mela 2024: अगर आप मुड़िया पूर्णिमा पर गोवर्धन नहीं आ सकते हैं तो परेशान न हों। मुड़िया संतों की टीम श्रद्धालुओं को घर बैठे मुड़िया मेला और शोभा यात्रा के दर्शन कराएगी। श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाप्रभु मंदिर के मुड़िया महंत ने फेसबुक पर लाइव दर्शन कराने की तैयारी शुरू कर दी है। गौड़ीय संत सिर मुंडवाकर भजन-कीर्तन के साथ मानसी गंगा की परिक्रमा कर परंपरा का निर्वहन करते हैं। उत्तर भारत के विशाल राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में करीब एक करोड़ श्रद्धालु गिरिराजजी की परिक्रमा करने गोवर्धन आते हैं।
हजारों परिवारों की आजीविका भी श्रद्धालुओं के आगमन पर निर्भर करती है। पांच दिनों तक 21 किमी परिक्रमा मार्ग पर अखंड मानव श्रृंखला बनती है। यह मेला गौड़ीय संत सनातन की स्वर्णिम भक्ति का दिव्य इतिहास समेटे हुए है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा, मुड़िया पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष 468वां मुड़िया महोत्सव मनाया जाएगा।
इस बार मेला 17 से 21 जुलाई तक है। मेले के दौरान महाप्रभु मंदिर में धार्मिक आयोजन होते हैं। पूर्णिमा से दो दिन पहले मुड़िया संत अपना सिर मुंडवाते हैं। पूर्णिमा के दिन यानी 21 जुलाई को सभी संत संत सनातन की तस्वीर के साथ नृत्य करेंगे और मानसी गंगा की परिक्रमा करेंगे। इतिहास से जुड़ी इस अद्भुत परंपरा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कई श्रद्धालु आते हैं। लेकिन जो श्रद्धालु किसी कारणवश आयोजन में शामिल नहीं हो पाते हैं, वे घर बैठे इस परंपरा को देख सकेंगे। Mudiya Purnima Mela 2024
इस दिशा में खान खाने से मिलते है अशुभ परिणाम, धन हानि और बीमारी का करना पड़ेगा सामना
महाप्रभु मंदिर के मुड़िया महंत गोपाल दास ने बताया कि कई श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं, इसके लिए वे फोन कर रहे हैं। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं को फेसबुक पर शोभा यात्रा व अन्य उत्सवों का लाइव दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए गौड़ीय संतों की पांच सदस्यीय टीम बनाई जा रही है।
गिरिराज जी की भूमि का आंगन भक्तों के चरण स्पर्श के लिए तैयार है और ब्रज का कण-कण भक्तों के आगमन के लिए उत्साह से सजने को तैयार है। मुड़िया मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन सातकोसी परिक्रमा मार्ग पर विकास कार्य करा रहा है। अधिकारियों के तेवर देख धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी आ रही है।
Mukesh Ambani के लिए Radhika बनी लकी बहू, घर में आते ही हुआ करोड़ो का फायदा
मानसी गंगा पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए चल रहे फव्वारों की मरम्मत कराई जा रही है। मानसी गंगा, राधाकुंड, कुसुम सरोवर आदि कुंडों में स्नान पर रोक है। इसलिए मानसी गंगा के घाटों पर फव्वारे लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु स्नान कर सकें। परिक्रमा मार्ग में खुले नालों पर पत्थर रखकर उन्हें बंद किया जा रहा है।
गोवर्धन के सात कोसी परिक्रमा मार्ग पर सफाई कार्य शुरू हो गया है। दर्जनों सफाई कर्मचारी गिरिराज की धरती को पवित्र करने में लगे हैं। बिजली विभाग की ओर से बिजली के खंभों पर लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। कच्चे व पक्के परिक्रमा मार्ग पर हर खंभे पर लाइट लगाई जा रही हैं। Mudiya Purnima Mela 2024
बिजली के अभाव में सोलर लाइट अंधेरे से राहत दिलाएंगी। खंभों के नीचे प्लास्टिक डाली जा रही है। मुकुट मुखारविंद मंदिर पर बने घाटों की सीढ़ियों पर जाली व लोहे की जंजीर लगाने को कहा। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान सुविधा व सुरक्षा मिल सके।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.