होम / Social Media Platform फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की Services बहाल

Social Media Platform फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की Services बहाल

Vir Singh • LAST UPDATED : October 5, 2021, 3:01 am IST

संबंधित खबरें

फेसबुक ने मांगी माफी,  डाउन होने के बाद से ट्विटर पर मीम्स की बौछार आ गई

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Social Media Platform Facebook, Instagram and WhatsApp की सेवाएं फिर से चालू हो गई हैं। सोमवार रात 9 बजे के बाद अचानक सर्वर डाउन होने के कारण तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉम ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठीक होने के बाद अब इन प्लेटफॉर्म्स पर सब तरह के मैसेजिंग ऐप्स फिर से काम करने लगे हैं। हालांकि सर्वर डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

Facebook ने रुकावट के लिए खेद जताते हुए माफी मांगी है। एफबी ने कहा है-‘We Are Sorry’। WhatsApp व्हाट्सएप ने बताया कि इसके सर्विस की शुरुआत धीमी और सावधानीपूर्वक हो रही है। बता दें कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सेवाएं बंद होने के दौरान आउटेज के दौरान लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। करीब सात घंटे की देरी के बाद तीनों की सेवाएं बहाल हुईँ।

Social Media Platform हजारों फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड अपडेट नहीं कर सके, व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज नहीं भेज सके

आउटेज ट्रेकिंग कंपनी डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, 80 हजार से ज्यादा users ने WhatsApp और 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई । एक ओर जहां Facebook और Instagram यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर सके, तो वहीं व्हाट्सएप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए। व्हाट्सएप पर 5xx  का और Facebook में डोमेन नेम सिस्टम में एरर दिखा रहा था।

Social Media Platform जानिए तीनों प्लेटफॉर्म्स के भारत में कितने-कितने यूजर्स हैं

गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर हैं।
व्हाट्सएप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया था कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। उन्होंने कहा था कि हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।

Social Media Platform जानिए फेसबुक पर सर्विस बंद होने का क्या असर पड़ा

Facebook के सर्वर डाउन होने का असर उसके कंपनी के shares शेयर पर भी पड़ा है। इसके चलते फेसबुक के शेयर में 5.5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। जोकि एक साल में अपने सबसे खराब प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है। सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक के डाउन होने के बाद से ही ट्विटर पर मीम्स की बौछार आ गई।

लोगों के मीम्स की बात करें तो एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें काफी भीड़ दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने के बाद, सभी सोशल मीडिया यूजर ट्विटर पर आते हुए। दूसरे यूजर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का बड़े मजे में झूला झूल रहा होता है और वहीं उसके पास में आग लगी होती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ये दशार्या है कि जो लड़का झूला झूल रहा है वो ट्विटर है और वहीं आग के पास लहडे लोग व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक है।

Also Read : Social Media Down: दुनियाभर में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक तकनीकी खामियों के चलते हुआ डाउन

Also Read : Jaya Bachchan ट्विटर पर हुईं ट्रोल, यूजर्स शेयर कर रहे छेद वाली थाली की फोटो!

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

पाकिस्तानी लड़की में अब धड़केगा भारतीय दिल, गरीबी में भी डॉक्टरों ने ऐसे किया सफल ट्रांसप्लांट
US University: फिलिस्तीन समर्थक अमेरिकी विश्वविद्यालय में कर रहें विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लिया एक्शन-Indianews
Vampire facial: इस फेशियल से महिलाएं रहें दूर, नहीं तो बढ़ सकता है एचआईवी का खतरा
Summer Drinks: गर्मियों में खुद को हाइड्रेड रखने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को डाइट में करें शामिल -Indianews
Manmohan Singh Statement: हिन्दू-मुस्लिम वाले राजनीतिक बयानों पर क्या हो चुनाव आयोग एक्शन? जानें जनता की राय- Indianews
Money Plant: मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, घर में बढेगी पॉजिटिविटी -Indianews
PM Modi: दूसरे चरण मतदान के बाद पीएम मोदी का संदेश, जनता को दिया आभार-Indianews
ADVERTISEMENT