Hindi News / Dharam / Maha Asthami 2023 Do These Five Types Of Worship On This Mahashtami All Troubles Will Be Eradicated

Maha Asthami 2023: इस महाष्टमी पर करें यह पांच तरह की पूजा, मिटेंगे सारे कष्ट

India News (इंडिया न्यूज़), Maha Asthami 2023, दिल्ली: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी का खास महोत्सव होता है। इस दिन की अष्टमी को महाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही इस दिन खास तरह की पूजा की जाती है। अगर आप भी इस दिन अपने उपवास को खोलते हैं। तो उससे पहले यह […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Maha Asthami 2023, दिल्ली: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी का खास महोत्सव होता है। इस दिन की अष्टमी को महाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही इस दिन खास तरह की पूजा की जाती है। अगर आप भी इस दिन अपने उपवास को खोलते हैं। तो उससे पहले यह पांच प्रकार की पूजा जानना आपके लिए आवश्यक है। अगर आप ये पूजा करते हैं तो माता रानी बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होंगी और खुश होकर आपको आशीर्वाद देंगी।

माता की षोडशोपचार

महाष्टमी में सबसे पहले षोडशोपचार पूजा होती है। यानी इस दिन माता महागौरी को 16 श्रृंगार करके 16 प्रकार की सामग्री के साथ उनकी पूजा की जाती है।

घर के दरवाजें पर टांग दें बस ये 1 चीज…आती हुई विपत्ति का भी रुख मोड़ देगी इसकी अलौकिक शक्तियां!

Maha Asthami

हवन पूजा

अगर आप भी इस महाष्टमी पर अपने घर में हवन यज्ञ करने वाले हैं। तो इससे पहले हवन यज्ञ की विधि की पूजा होती है इसके बाद ही घर में हवन किया जाता है।

कन्या पूजा

महाष्टमी पर कन्या भोज किया जाता है। यथाशक्ति नौ कन्याओं को भोज करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। साथ ही बता दे कि इस कन्या पूजा को कुमारिका पूजा के नाम से भी जाना जाता है।

संधि पूजा

महाष्टमी के दिन संधी पूजा का बहुत बड़ा महत्व होता है। इसका मतलब है जब अष्टमी और नवमी तिथि का मिलन हो रहा हो तभी इस पूजा को किया जाता है। संधी पूजा में अष्टमी खत्म होने के आखिर के 24 मिनट और नवमी शुरू होने की शुरुआत के 24 मिनट के समय को संधि काल कहते हैं।

महानिशा पूजा

यह पूजा अष्टमी के शुरू होने पर की जाती है। या कहें तो जैसे अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर को है तो 21 अक्टूबर के निश्चित काल में यह पूजा की जाती है। इसके अलावा नवरात्रि की सप्तमी तिथि की रात के जाने वाली पूजा को निशा पूजा कहा जाता है। इसके अलावा इस पूजा को निशीथ पूजा के नाम से भी जाना जाता है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

Durga AshtamiIndia newsIndia News DharamSharadiya Navratriशारदीय नवरात्रि 2023
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue