India News (इंडिया न्यूज़), UFO: एलियंस को लेकर रहस्य अब तर बरकार है। दुनियाभर में इसे लेकर सवाल उठते रहते हैं। चुकि ये ऐसा विषय है जिस पर यकीन करना मुश्किल है। इस कारण कई देश नें एलियंस और यूएफओ को लेकर बड़े -बड़े दावे किए हैं। कुछ लोग मानते हैं कि एलियंस हैं तो कुछ केवल इसे मनगढ़त कहानी मानते हैं। इन दिनों यह चर्चा और भी तब तेज हो गई जब हाल के दिनों में मैक्सिको की संसद में कथित एलियनंस के दो शव दिखाए गएं। लेकिन क्या सच में में एलियंस हैं। खैर यह तो दावों की बात हो गई लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की एक ऐसी बड़ी यूनिवर्सिटी है जहां एलियन को लेकर पढ़ाई करवाई जाती है। चौंकिए मत ये सच है।
बता दें ब्रिटेन ही वह देश है जहा एक बड़ी यूनिवर्सिटी में इस पर लोगों को पढ़ाया जाता है। यहां एलियंस और यूएफओ के बारे में पढ़ाया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में Astrobiology and the Search for Extraterrestrial Life नाम से एक ऑनलाइन कोर्स संचालित होता है। ये कोर्स ऑनलाइन ही होता है। इस कोर्स को Coursera के माध्यम से बड़े आराम से कर सकते हैं।
Alien studies
यह कोर्स आप तभी कर पाएंगे जब आपकी इंग्लिश अच्छी होगी। क्योंकि ये पूरा कोर्स इंग्लिश में है,समझने के लिए आपको इंग्लिश में बेहतर होना पड़ेगा। बता दें कि एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के इस कोर्स का जिम्मा प्रोफेसर चार्ल्स कॉकेल के पास है। वह यूके सेंटर फॉर एस्ट्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर भी हैं।
यह भी पढ़ें: