India News (इंडिया न्यूज),Gate Result 2025:अब उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो चूका है जिन्होंने गेट परीक्षा दी है। जी हां, जो कैंडिडेट्स गेट 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गेट 2025 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, यानी 19 मार्च 2025 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा इन परिणामों को जारी किया गया है। अब इस बात की घोषणा हो गई है कि इस रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वहीं छात्रों को परिणाम चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
मिल गया नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड, पुलिस ने जारी की तस्वीर, देख दंग रह गए लोग
gate results 2025
आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ये रिजल्ट कहां जारी होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईआईटी रुड़की रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट http://gate2025.iitr.ac.in और http://goaps.iitr.ac.in पर जारी करेगा। वहीं बताते चलें कि इस परीक्षा की स्कोरकार्ड रिजल्ट घोषित होने की तारीख से तीन साल तक वैलिड रहता है।
कई छात्रों का सवाल ये भी है कि वेबसाइट पर कैसे रिजल्ट को चेक किया जाए। तो आपको बता दें, सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर GATE 2025 रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। वहीं फिर इसके बाद कैंडिडेट्स के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी। वहीं इस विंडो पर उम्मीगवार सभी जरूरी सूचना को भरें, सारी सूचना भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा। अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।