(इंडिया न्यूज़, Up Constable Recruitment 2022): उत्तर प्रदेश में जल्द ही कॉन्स्टेबल के 26,210 तथा फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जाना है। जिसका लाखों उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रानुसार नवम्बर में इन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
क्योंकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस परीक्षा के जनवरी-फरवरी में आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। विभाग को 10,000 नौकरी के लिए 100 दिनी एजेंडा 6 माह पहले ही राज्य सरकार द्वारा दिया जा चुका है। अभी तक बोर्ड बीती भर्ती की ट्रेनिंग प्रक्रिया समाप्त होने का इंतजार कर रहा था।
Up Constable Recruitment 2022.
इससे पहले बोर्ड मिनिस्ट्रियल स्टॉफ, एसआई प्लाटून कमांडो आदि की ट्रेनिंग प्रक्रिया में लगा हुआ था। बोर्ड अगर नवम्बर 2022 में 26 हजार से अधिक कांस्टेबल पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है तो इन कांस्टेबल पदों की ट्रेनिंग जुलाई 2024 तक चलेगी। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर होने वाली भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन तथा शारीरिक माप परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेना होगा। साथ ही इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा। हालांकि इस भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया की जानकारी इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.