Bholaa: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार यानी कल अपना आगामी एक्शन-थ्रिलर ‘भोला’ से खलनायकों का पहला पोस्टर शेयर किया है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर आशु के रूप में अभिनेता दीपक डोबरियाल के पोस्टर को शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता, गार्डन हम काटेंगे। अंधेरे पक्ष की ताकत को कम मत समझो। ये हैं #भोला के शैतान!!!”
Bholaa:
इसके अलावा अभिनेता ने देवराज सुब्रमण्यम के रूप में अभिनेता गजराज राव के फर्स्ट लुक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए, तो क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का? अंधेरे पक्ष की ताकत को कम मत समझो। ये हैं #भोला के शैतान!!!”
अजय देवगन ने निठारी के रूप में अभिनेता विनीत कुमार का पोस्टर भी शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “रक्त के भक्त हैं हम। बना डालो इस थाने को शमशान। अंधेरे पक्ष की ताकत को कम मत समझो। ये हैं #भोला के शैतान!!!”
अजय देवगन शिवाय और रनवे 34 के बाद एक बार फिर किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। तब्बू और अजय देवगन स्टारर ये फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये 2D के साथ ही 3D आईमैक्स थिएटर में भी रिलीज होगी। इन शानदार पोस्टर्स को देखने के बाद लोद ट्रेलर का बेहद इंतजार कर रहे हैं।
पोस्ट देखने के लिए इन लिंक पर जाएं- https://www.instagram.com/p/CoMY_ApJJz5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3af0f989-6749-490f-b2fe-bc9d300e0143
ये भी पढ़ें: इन चीजों का सेवन पड़ सकता है भारी, जानें क्या है ओरल कैंसर और इसके कारण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.