ADVERTISEMENT
होम / Live Update / गणेश चतुर्थी 2022: इन स्टार्स ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत

गणेश चतुर्थी 2022: इन स्टार्स ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत

BY: Saranvir Singh • LAST UPDATED : August 31, 2022, 1:09 pm IST
ADVERTISEMENT
गणेश चतुर्थी 2022: इन स्टार्स ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत

गणेश चतुर्थी 2022: इन स्टार्स ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत

इंडिया न्यूज़,TV News ,(Mumbai) :
गणपति फेस्टिवल की पूरे देश में धूम है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सितारों तक, हर कोई धूमधाम से मनाने वाला है। बॉलीवुड के अलावा टीवी के भी कई सितारों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत धूमधाम से भजन और आरती के साथ कर रहे हैं और 10 दिनों तक कई सितारे बप्पा की भक्ति में लीन होने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन लाया अपने घर पर गणपति।

काम्या पंजाबी ने इस तरह मनाया उत्सव

kamya panjabi Ganesh Chaturthi 2022

kamya panjabi Ganesh Chaturthi 2022

शक्ति अस्तित्व के एहसास की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी हर साल धूमधाम से गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं। काम्या पंजाबी पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा करती हैं। हर साल की तरह इस साल भी टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया।

गुरमीत-देबिना अपनी बेटी लियाना के साथ पहला गणपति उत्सव मना रहे हैं

gurmeet

gurmeet

टीवी के सबसे पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हर साल धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं और ये साल तो गुरमीत और देबिना के लिए और भी खास है, क्योंकि ये दोनों अपनी बेटी लियाना के साथ पहला गणपति मना रहे हैं और दूसरे बच्चे का जल्द ही स्वागत करने के लिए तैयार हैं। गुरमीत देबिना हमेशा की तरह इस बार भी अपने घर में गणपति बप्पा लेकर आए।

राहुल वैद्य-दिशा परमार

गुरमीत देबिना की तरह राहुल वैद्य और दिशा परमार के लिए भी ये गणपति बहुत ही स्पेशल है। क्योंकि शादी के बाद दोनों का ये पहला गणपति साथ में है। राहुल वैद्य भी बीती रात गणपति बप्पा की मूर्ति घर लेकर गए, जहां उन्होंने बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया।

राकेश बापट ने तैयार की इको फ्रेंडली गणपति की मूर्ति

Raqesh Bapat Ganesh Chaturthi 2022

Raqesh Bapat Ganesh Chaturthi 2022

राकेश बापट हर साल धूमधाम से गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं। खास बात ये है कि राकेश बापट खुद गणेश जी की मूर्ति बनाते हैं और 1 हफ्ते पहले से ही इनकी तैयारियों में लग जाते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी राकेश बापट ने अपने घर पर इको फ्रेंडली गणपति की मूर्ति तैयार की और बप्पा को घर में स्थापित किया।

ऋत्विक धनजानी

राकेश बापट की तरह ऋत्विक धनजानी भी धूमधाम से हर साल बप्पा का स्वागत करते हैं और खुद ही घर में इको फ्रेंडली गणपति बनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने गणपति की मूरत घर पर ही बनाई। इतना ही नहीं ऋत्विक धनजानी ने लोगों को ये समझाया कि वह समुद्र में गंदगी करने से अच्छा है कि अपने घरों पर ही इको फ्रेंडली गणपति मनाएं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT