TRP List Of 51 Week 2022: बार्क इंडिया ने साल के 51वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी ओर ‘गुम है किस के प्यार में’ लाख कोशिशों के बाद भी नंबर दो पर ही रहा। ‘इमली’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने लिस्ट में तीसरा-चौथा स्थान प्राप्त किया है। खास बात तो यह है कि टॉप शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने भी धमाकेदार एंट्री मारी है। हालांकि इस हफ्ते भी सलमान खान का ‘बिग बॉस 16’ टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट पर…
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ ने इस सप्ताह भी पहले नंबर पर जगह बनाते हुए 2.8 रेटिंग हासिल की है। शो में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुज के इर्द-गिर्द घूम रही है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ में भी लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी शो पिछले हफ्ते की तरह ही दूसरे नंबर पर रहा, साथ ही उसे 2.7 रेटिंग मिली।
मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा स्टारर ‘इमली’ भी इन दिनों काफी उठा-पटक से गुजर रहा है। शो हर बार की तरह इस बार भी तीसरे नंबर पर रहा। साथ ही उसे 2.3 रेटिंग हासिल हुई।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए लोगों के निशाने पर आ चुका है। दरअसल, शो में अभिमन्यु और अक्षरा को अलग कर दिया गया है। इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली है।