Hindi News / Entertainment / 20 Years Ago Emraan Hashmi Gave This Statement About Kissing With Mallika Sherawat There Was A Fight

20 साल पहले Emraan Hashmi ने Mallika Sherawat संग किसिंग को लेकर दिया था ये बयान, हो गया था झगड़ा

India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi and Mallika Sherawat Controversy: साल 2004 में फिल्म महेश भट्ट बैनर तले फिल्म मर्डर (Murder) को रिलीज किया गया था। डायरेक्टर अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म मर्डर में इन दोनों […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Emraan Hashmi and Mallika Sherawat Controversy: साल 2004 में फिल्म महेश भट्ट बैनर तले फिल्म मर्डर (Murder) को रिलीज किया गया था। डायरेक्टर अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म मर्डर में इन दोनों के किसिंग और इंटीमेट सीन्स की भरमार रही, जिसकी वजह से मर्डर काफी चर्चा में रही। अब बीती रात को 2 दशक बाद इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत एक साथ स्पॉट हुए हैं। इस बीच इमरान के एक पुराने बयान को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं, जिसमें वो मल्लिका को एक बैड किसर बताया था।

मल्लिका को लेकर इमरान ने दिया था बड़ा बयान

आपको बता दें कि 20 साल पहले मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने उस दौर में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। लेकिन एक बार सरेआम इमरान ने अपनी को-स्टार मल्लिका को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दे दिया था।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Emraan Hashmi and Mallika Sherawat

LSD 2 का बोल्ड और मनोरंजक ट्रेलर हुआ जारी, जाने Ekta Kapoor की ये फिल्म किस दिन होगी रिलीज! – India News

दरअसल, साल 2014 में इमरान हाशमी ने पहली बार फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में शिरकत की थी। इस दौरान इमरान से सबसे खराब किसिंग सीन को लेकर सवाल पूछा गया तो उसमें उन्होंने मर्डर फिल्म का नाम लिया और बताया कि मल्लिका शेरावत काफी बुरी किसर हैं। जबकि, मर्डर 2 में जैकलीन फर्नांडिस के साथ किसिंग सीन को इमरान ने सबसे अच्छा अनुभव बताया था।

Aayush Sharma ने Salman Khan संग पहली मुलाकात को किया याद, अर्पिता के साथ डेटिंग और शादी के बारे में किए खुलासे – India News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

मल्लिका और इमरान के बीच आ गई थी दरार

Ramayana का हिस्सा बनने पर Yash ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से रावण का रोल छोड़ बने फिल्म के को-प्रोड्यूसर – India News

इस बयान के बाद मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। माना जाता है कि इसके बाद से ही इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फिर ये दोनों कभी भी एक साथ नजर नहीं आए। अब हाल ही में 11 अप्रैल को 20 सालों के बाद दोबारा मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी को एक-साथ स्पॉट किया गया।

Tags:

Emraan HashmiIndia News Entertainmentindianewslatest india newsMallika Sherawattoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue