संबंधित खबरें
बोरिंग रिव्यूज़ के बीच दूसरे ही दिन फिल्म Chhaava की कमाई ने पकड़ी ऐसी रफ़्तार, तोड़े सारे रिकार्ड्स, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
'जान से मारने की धमकियां, मरीज बनकर मां से मिलने पहुंच रहे लोग', रणवीर इलाहबादिया ने बताई गायब होने के पीछे की सच्चाई
स्वेटशर्ट है या पोछा….? करण जौहर ने बना लिया अपना ये कौन सा हाल, हालात देखकर लोगों ने खूब उड़ाया मजाक
रणवीर इलाहाबादिया गायब, फोन बंद, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग, समय रैना को भी मिला अल्टीमेटम
अपार्टमेंट में बनाया बंदी, 24 घंटे दिया पहरा… जहन्नुम बनी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, किसने जमाने की निगाहों से बचाने के लिए बनाई कैदी?
‘उसके साथ जो हो रहा वो…’ Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की फ्रेंड ने ट्रोलर्स को लताड़ा
5 Years of Kedarnath
India News (इंडिया न्यूज़), 5 Years of Kedarnath: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने अभिनय की शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी नजर आए थे। बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई इस मूवी को आज 7 दिसंबर 2023 को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब फिल्म के 5 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। सारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “5 साल और गर्म और मसालेदार मैगी का स्वाद, गीली मिट्टी की गंध, भोर से पहले का समय, ठंडी बारिश का स्वाद, जिसे मैं छिटपुट कंपकंपी के बीच अनजाने में पी लेती थी। जब गट्टू सर कहते थे कि कैमरा घुमाओ, तो मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी, मेरी उत्सुकता और सवाल, सुशांत से पूछते थे कि मैं बेहतर बनने के लिए क्या कर सकती हूं।”
इसके आगे सारा अली खान ने लिखा, “उनकी निस्वार्थ और बिना शर्त मदद और समर्थन, आकाश में नाचते विभिन्न रंगों पर विस्मय और फिर जादुई रूप से प्रतिबिंबित होना। पैकअप के समय सूरज की किरणों का मेरे थके हुए, ठंडे चेहरे पर पड़ने का एहसास- यह सब कल की तरह ताजा महसूस होता है।”
सारा अली खान ने ये भी लिखा, “5 साल पहले, सिल्वर स्क्रीन ने कहा था ‘सारा अली खान का परिचय’ और एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब मैं इस फिल्म के हर पल को दोबारा नहीं जीना चाहूंगी। मुझे मुक्कू देने के लिए धन्यवाद। जय भोलेनाथ। अप्रैल में आती हूं, 7.12.2018।”
View this post on Instagram
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सारा अली खान के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ मूवी में से एक, मिस यू एसएसआर’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘केदारनाथ फिल्म बेहद खास है ‘मुक्कू और ‘मंसूर’ की प्रेम कहानी हमेशा जादुई रहती है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लव इट।’
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.