India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan on Suhani Bhatnagar Death: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) साल 2016 में रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ‘दंगल’ के एक-एक कलाकार की एक्टिंग ने लोगों के दिल को छू लिया था। ‘दंगल’ में छोटी बबिता का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था। वही, सुहानी भटनागर अब लोगों को रुलाकर चली गई हैं। सुहानी भटनागर का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद सुहानी भटनागर के परिवार के लोगों से लेकर उनके तमाम चाहने वालों को इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। अब सुहानी भटनागर के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शन (Aamir Khan Production) की तरफ दुख व्यक्त किया है।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किया गया पोस्ट

यह भी पढ़े: Kartik Aaryan: शादी के लिए रेडी हुए कार्तिक आर्यन, लेटेस्ट पोस्ट में फैंस को दिया ये बड़ा सरप्राइज़

आपको बता दें कि ‘दंगल’ की छोटी बबिता यानी सुहानी भटनागर के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से शोक जताया गया है। आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के प्रति हमारी दिल से संवेदनाएं हैं। इतनी प्रतिभाशाली यंग लड़की, ऐसी टीम प्लेयर सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता। सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में सितारा बनकर रहोगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।”

यह भी पढ़े: भरत तख्तानी से तलाक के बाद Esha Deol राजनीति में रखेंगी कदम? Hema Malini ने चौंकाने वाला दिया ये हिंट

सुहानी भटनागर का इस वजह से हुआ निधन

बताया जा रहा है कि सुहानी भटनागर का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया थी। इसके बाद सुहानी भटनागर के पैर के फ्रैक्चर का इलाज कराया गया और इस दौरान उन्होंने जो दवाइयां लीं, जिससे उन्हें साइड इफेक्ट होने लगे थे। सुहानी भटनागर की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया कि सुहानी भटनागर काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। सुहानी भटनागर का शनिवार, 17 फरवरी को फरीदाबाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Taylor Swift: सिंगिंग नहीं बल्कि इस वजह से वर्ल्ड टूर पर निकलीं टेलर स्विफ्ट, थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने किया था ये खुलासा