इंडिया न्यूज़, मुंबई
आरती सिंह टीवी जगत में बेहद लोकप्रिय नाम है। वो कॉमेडी जगत के मशहूर कलाकार कृष्णा की बहन और फिल्म अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं। आरती सिंह (Aarti singh) ने सोनी टीवी पर आने के वाले एक धारावाहिक ‘परी’ के लिए लगभग 8-10 किलोग्राम वजन कम कर लिया था। आरती एक फीटनेस फ्रीक लेडी हैं। उन्होंने 2017 में बॉक्स क्रिकेट लीग में भाग लिया लिया था।
आरती ने 2007 में सोनी ठाकुर के रूप में सीरियल मायाका से अपनी शुरुआत की। इसके बाद वह परीचा, उत्तरायण, देवों के देव … महादेव, वारिस और उदान आदि में भी दिखाई दीं।
आरती सिंह को हाल ही में लक्ष्मी जिम के बाहर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री वाइट और ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। इसके साथ उन्होंने बाल खुले रखना उचित समझा। इसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Gauhar Khan Spotted at Airport
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.