संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road
अभिनेत्री की भतीजी को छोड़ा बीच सड़क पर
इंडिया न्यूज ,नई दिल्ली
Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road : शबाना आजमी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, उन्होंने सोशल मिडिया के जरिए अपनी बतीजी के साथ हुई हरकत की जानकारी दी है। शबाना आजमी सोशल मीडिया का काफी यूज करती हैं। वह इसके जरिए अक्सर अपने फैंस से बात करती रहती हैं। मेघना विश्वकर्मा के साथ बीती बात के बारे में फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।(अभिनेत्री की भतीजी को छोड़ा बीच सड़क पर)
मेघना विश्वकर्मा जो अभिनेत्री शबाना आजमी की भतीजी हैं, उनको एक बार टैक्सी में जाते वक्त बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। मुंबई में उनको ओला टैक्सी ड्राइवर आधी रात को बीच रास्ते में उतार कर चला गया। इस बात को शबाना आजमी ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शाया है।
इस बुरे अनुभव के बारे में मेघना विश्वकर्मा ने फेसबुक पर बहुत लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट का लिंक अभिनेत्री शबाना ने शेयर करते हुए लिखा कि मेरी 21 वर्षीय भतीजी के साथ ओला में एक भयानक अनुभव हुआ है। यह स्वीकार करने के बिल्कुल भी लायक नहीं है।
सोशल मीडिया पर शबाना आजमी के द्वारा किया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road)
मेघना विश्वकर्मा ने अपने फेसबुक के द्वारा बताया कि मेरी ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी। कैब ड्राइवर ने मुझे आकर पिक किया और राइड के 5 मिनट बाद ड्राइवर को महसूस हुआ कि रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा है
और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा। इसलिए ड्राइवर ने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road) अस टाइम काफी रात हो चुकी थी और दूसरी कैब ले पाना मुश्किल था।
मेघना विश्वकर्मा ने बताया कि वह बीच रास्ते में उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई। और घर तक पहुंचने में उसे 2 घण्टे का वक्त लगा। असने ड्रावर का नाम मुस्तकिन खान बताया था। इस बात को लेकर अभिनेत्री के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शबाना आजमी बेटे फरहान अख्तर की शादी के बारे में भी शोशल मिडिया पर बताया है। फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। दोनों की शादी जावेद अख्तर और शबाना के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस पर हुई। अनुषा डांडेकर, रिया चक्रवर्ती और फराह खान और अमृता अरोड़ा सहित कई सितारे शामिल हुए।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road)
Read More: WhatsApp New Search Feature इस नए चैटिंग फीचर से यूजर एक्सपेरिंस होगा और भी शानदार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.