India News (इंडिया न्यूज़), Ahan Shetty and Tania Shroff Breakup After 11 Years of Relationship: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा हेडलाइंस में छाए रहें हैं। वो पिछले 11 सालों से मॉडल तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) को डेट कर रहे थे। तानिया और अहान आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
तानिया से हुआ अहान शेट्टी का ब्रेकअप
आपको बता दें कि रिपोर्टस में इस बात का दावा किया गया है कि अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ ने ब्रेकअप कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ़ महीने पहले ही अहान और तानिया ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। दोनों अभी सिंगल हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें हैं। दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ, ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है और ना ही तानिया या अहान में से किसी ने ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि की है।
कौन हैं तानिया श्रॉफ?
जयदेव और रोमिला श्रॉफ की बेटी तानिया एक मॉडल होने के साथ डिजाइनर भी हैं। अहान और तानिया चाइल्डहुड स्वीटहार्ट्स थे। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे। साल 2021 में अहान की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के दौरान तानिया को शेट्टी परिवार के साथ भी देखा गया था।
पार्टी में दोनों हुए थे स्पॉट
बता दें कि कुछ दिन पहले अहान शेट्टी को अपनी बहन अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था। हालांकि, हमेशा साथ रहने वाली तानिया, अहान संग नजर नहीं आई थीं। तभी से लोग कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कि दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ तस्वीरें भी नहीं शेयर कर रहे थे।
अहान शेट्टी का वर्कफ्रंट
अहान शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अहान के साथ लीड रोल में तारा सुतारिया थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहें हैं, जिसकी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।
Read Also:
- कजन मीरा चोपड़ा ने Priyanka-Parineeti पर लगाए आरोप, इस वजह से करियर के लिए नहीं की बहनों ने मदद । Cousin Meera Chopra accuses Priyanka-Parineeti, because of this, sisters did not help for career (indianews.in)
- Elvish Yadav पर जम्मू में भीड़ ने किया था हमला! वीडियो वायरल होने पर बताई सच्चाई । Elvish Yadav was attacked by a mob in Jammu! The truth told when the video goes viral (indianews.in)
- Sussanne Khan और Hrithik Roshan के बेटे रेहान ने बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में स्कॉलरशिप के तहत लिया दाखिला, लिखी ये बात । Sussanne Khan and Hrithik Roshan’s son Hrehaan enrolled in Berklee College of Music under scholarship, writes this (indianews.in)