Hindi News / Entertainment / Akanksha Lashes Out At Salman For Kissing Says It Was Wrong Then Why Did You Make A Promo

Bigg Boss OTT 2: किसिंग की फटकार पर सलमान पर भड़की आकांक्षा, कहां 'गलत था तो प्रोमो बनाकर क्यों चलाया'

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 से सुर्खियां बटोरने वाली आकांक्षा पुरी जो अब शो से बाहर हो चुकी हैं। वह लगातार मीडिया को देने वाले इंटरव्यू से सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों जद हदीद के साथ अपने लिप लॉक को लेकर लगातार इंटरव्यू दे रही […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 से सुर्खियां बटोरने वाली आकांक्षा पुरी जो अब शो से बाहर हो चुकी हैं। वह लगातार मीडिया को देने वाले इंटरव्यू से सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों जद हदीद के साथ अपने लिप लॉक को लेकर लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। इसके साथ ही बता दे कि दर्शकों द्वारा आकांक्षा और जद को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान पर भी उंगलियां उठाई जा रही है।

जिसको लेकर सलमान ने वीकेंड का वार पर सब की फटकार भी लगाई थी लेकिन अब शो से बाहर हो चुकी आकांक्षा ने सलमान खान की फटकार पर जवाब देते हुए कई बाते साफ की है।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Bigg Boss OTT 2

आकांक्षा ने मीडिया से की बात

मीडिया से की बातचीत में आकांक्षा ने कहा  ‘मुझे नहीं पता था कि ये इतना नेगेटिव हो जाएगा, वीकेंड के वार में जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ, टास्क में जद के अलावा किसी और के साथ भी करना  होता तब भी मैं करती क्योंकि मुझे उस दिन किसी भी कीमत पर टास्क जीतना था, किसी ने नहीं बोला कि ये हमारी गलती है पूरी टीम की गलती है, अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूं, वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता’

इसके आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए आकांशा नहीं बताया  ‘अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते, एप में उसके टीज़र नहीं कटते, ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते, अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया’

वहीं इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि ‘अगर ये इतनी बड़ी बात थी तो बिग बॉस हमें बीच में बोल देते जैसे वो बाकी चीजों के लिए टोकते हैं कि माइक पहनिए, हिंदी में बात करिए, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला’

जद ने भारत से मांगी माफी

इसके साथ ही बता दे कि शो में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान की फटकार लगाने के बाद जद ने नेशनल टेलीविजन पर सभी से माफी मांगी और उन्होंने कहा ‘मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं… मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी… मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं….मुझे बहुत अफसोस है’

 

ये भी पढ़े: एयरपोर्ट पर दौड़ते नजर आई डेजी, क्या थी एयरपोर्ट पर दौड़ने की वजह

Tags:

Akanksha PuriBigg Boss OTT 2Jad HadidSalman Khanआकांक्षा पुरीजद हदीदबिग बॉस ओटीटी 2सलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue