Hindi News / Entertainment / Akanksha Puri Opens Up About Her Relationship With Ex Boyfriend Paras Chhabra

Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी ने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा संग रिश्ते को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘नेशनल टेलीविजन पर किया था अनादर’

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 Akanksha Puri, मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT 2) में शामिल कंटेस्टेंट्स अपने ड्रामा और कंट्रोवर्सी के लिए सुर्खियों में हैं। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), जो हाल ही में अपने को-कंटेस्टेंट जैद हदीद (Jad Hadid) द्वारा कथित तौर पर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 Akanksha Puri, मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT 2) में शामिल कंटेस्टेंट्स अपने ड्रामा और कंट्रोवर्सी के लिए सुर्खियों में हैं। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), जो हाल ही में अपने को-कंटेस्टेंट जैद हदीद (Jad Hadid) द्वारा कथित तौर पर उन्हें अनुचित तरीके से छूने के बाद सुर्खियों में आ गईं हैं। जिसके बाद ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अविनाश सचदेव के साथ बातचीत में जैद के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ने के लिए आकांक्षा की आलोचना की, कि कैसे वो जैद के टच से असहज हो जाती हैं।

इसके बाद जैद ने आकांक्षा पुरी से दूरी बनानी शुरू कर दी। अब हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में आकांक्षा पुरी को जैद हदीद के साथ बातचीत करते और उनके साथ चीजें क्लियर करते हुए देखा गया।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Bigg Boss OTT 2 Akanksha Puri

आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा संग रिश्ते को लेकर किया खुलासा

आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान आकांक्षा ने एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं रिजल्ट से थोड़ा डर जाती हूं। मैंने आपको बताया था कि इस शो में मेरा एक अतीत था। मैं कंटेस्टेंट नहीं थी, कोई और था जो उस समय मेरे साथ था और हम कभी अलग नहीं हुए।”

लेकिन इस बातचीत में आकांक्षा पुरी ने किसी का नाम नहीं लिया, उन्हें जैद हदीद से ये कहते हुए सुना गया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड ‘बिग बॉस’ शो में एक कंटेस्टेंट था और उन्होंने कहा कि वो ‘बीबी हाउस’ के अंदर रहने के पहले दिन से ही किसी और को पसंद करने लगे थे। आकांक्षा ने आगे खुलासा किया कि उन्हें पारस से कभी कोई शिकायत नहीं मिली, भले ही उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर उनका नाम खराब किया हो।

पारस ने आकांक्षा का नेशनल टेलीविजन पर किया था अनादर

आकांक्षा ने आगे कहा, “जब वो शो में आए, तो पहले दिन से ही वो किसी और को पसंद करने लगे, हमारे बीच कभी कोई समझौता नहीं हुआ, लेकिन जाहिर है, कुछ चीजें थीं जो उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए और मेरा अनादर करने के लिए कही थीं और बहुत सी बातें उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कही थीं, जो वास्तव में अच्छी नहीं थीं। उस दिन के बाद से आज तक मैं किसी रिश्ते में नहीं रही, क्योंकि मुझे टेलीविजन पर रिश्तों के मुद्दा बनने से डर लगता है।”

आकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा का ऐसे शुरु हुआ था रिश्ता

बता दें कि पारस छाबड़ा दो साल से ज्यादा समय तक अपनी ‘विघ्नहर्ता गणेश’ की सह-कलाकार आकांक्षा पुरी के प्यार में पागल थे। आकांक्षा ने प्यार के प्रतीक के रूप में अपनी कलाई पर पारस के नाम का टैटू भी बनवाया था। लेकिन, जब पारस ने ‘बीबी 13’ के हाउस में एंट्री किया, तो वो को-कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में आने लगे थे।

Tags:

Akanksha PuriBigg Boss OTT 2Bigg Boss OTT 2 ContestantParas Chhabra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue