संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Angelina Jolie Reaction on Gaza Attack: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग दुनियाभर में चर्चा का विषय है। बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई ये जंग लगातार जारी है। गाजा के ऊपर इजराइल की तरफ से बमबारी हो रही है। दुनिया के कई देश इस जंग को रोकने की अपील भी कर रहें हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा। अब इस पर फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) का रिएक्शन सामने आया है। गाजा पर इजराइली अटैक को लेकर वो भड़की हुई नजर आई हैं।
आपको बता दें कि एंजेलिना जोली ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें सबकुछ तहस-नहस नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने गाजा पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि गाजा एक सामूहिक कब्र बनती जा रही है।
एंजेलिना जोली ने लिखा, “ये बमबारी उन फंसे हुए लोगों पर जानबूझकर की गई है, जिनके पास भागने की कोई जगह नो हो। लगभग दो दशकों से गाजा एक खुली जेल की तरह और एक सामूहिक कब्र बनती जा रही है। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 40 प्रतिशत बच्चे हैं। पूरे परिवार की हत्या की जा रही है, जबकि दुनिया ये देख रही है।”
इसके आगे उन्होंने ये भी लिखा, “कई सरकारों के सपोर्ट से लाखों फिलिस्तिनी लोगों, बच्चों, औरतों और परविारों को सामूहिक तौर पर सजा दी जा रही है और चीजों को अमानवीय बनाया जा रहा है, जबकि उन्हें खाना, दवा और जरूरी मदद से वंचित किया जा रहा है, जोकि अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है।”
अपने पोस्ट के आखिर में एंजेलिना ने लिखा, “मानवीय युद्धविराम की मांग से इनकार करके और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दोनों पक्षों पर इसे लागू करने से रोककर, इन अपराधों में विश्व नेता भी हिस्सेदार हैं।”
एंजेलिना जोली से पहले बेला हदीद समेत और भी कई सितारों ने इस युद्ध पर अपनी बात आगे रखी। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया था। अब इस बीच एंजेलिना जोली ने भी इस पर रिएक्ट कर ये बात कही है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.