India News (इंडिया न्यूज़), Animal Song Jamal Kudu Video Release: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) की भी एक्टिंग की लोग तारीफें कर रहें हैं। बता दें कि एक्टर बॉबी देओल ने इस फिल्म में बिना कुछ बोले ही अपने एक्शन्स से लोगों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा इस फिल्म के गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए है। बता दें कि ‘एनिमल’ का हालिया रिलीज बॉबी देओल स्टारर गाना ‘जमाल कुडू’ (Jamal Kudu) काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि 6 दिसंबर को मेकर्स ने बॉबी देओल के गाने ‘जमाल कुडू’ का ऑडियो रिलीज किया था, जिसके बाद यूट्यूब पर केवल 6 दिनों में 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया और इंफ्लुएंसर तक इस गाने पर रील्स बना रहें हैं। अब फाइनली टी-सीरीज ने ‘जमाल कुडू’ गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया है।
Animal Song Jamal Kudu Video Release
आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ के लगभग सभी गाने पॉपुलर हुए हैं, लेकिन ‘जमाल कुडू’ गाने का एक अलग ही क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। रिलीज हुए ‘एनिमल’ के इस गाने को 3 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके है और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहें हैं। इसके अलावा लोग कमेंट बॉक्स में भी अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
‘जमाल कुडू’ गाने की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ होती है, जिसमें वो इशारों-इशारों में नर्स से कुछ कहते हैं। उसके बाद बॉबी देओल आते हैं और इस गाने की शुरुआत हो जाती है। ये गाना बॉबी देओल पर फिल्माया गया है, जो अपनी शादी में खूब धूम-धड़ाका और वायलेंस करते हुए नजर आते हैं।
Read Also: