India News (इंडिया न्यूज), Anup Jalota Brutally Trolled: भजन गाने के लिए मशहूर अनूप जलोटा को आज कौन नहीं जानता। ‘ऐसी लागि लगन’ से लेकर न जाने कितने भजन अनूप जलोटा गए चुके हैं। अनूप जलोटा अपने भजनों से इतने फेमस हो गए कि लोगों ने उनका नाम ही ‘भजन सम्राट’ रख दिया। गायक अनूप जलोटा न सिर्फ भजनों की वजह से बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले 71 वर्षीय गायक ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। अनूप जलोटा ने तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे मौलवी अवतार में नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल होने पर कुछ लोग उनका मजाक उड़ाने लगे, तो कुछ उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
‘भजन सम्राट’ ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह हरे रंग का कुर्ता, हरी माला और हरी टोपी पहने नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछ नहीं है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नासिक शहर में भारत देश है मेरा की शूटिंग के लिए उत्साहित हूं।’
Anup Jalota Brutally Trolled
उन्होंने भले ही शूटिंग के लिए यह गेटअप लिया हो। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘आप एक अच्छे भजन गायक के रूप में जाने जाते हैं, आपने आज तक अपने ऊपर किए गए धर्म को आज कुकर्म में बदल दिया है।’ एक अन्य यूजर ने तो उन्हें नया नाम भी दे दिया और उन्हें ‘अनुपउल्ला खान जलोतादूनी’ कह दिया। एक अन्य ने लिखा- ‘अब लगता है भजनों से कव्वाली का मौसम आ गया है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसी लागी लगन सलमा हो गई मगन वो तो अब्दुल अब्दुल गाने लगी…’ दूसरे ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा- ‘अनूप जी, कृपया अपनी आत्मा को पहचानें, आप सनातनी हैं।’
View this post on Instagram