Hindi News / Entertainment / Anup Jalota Brutally Trolled Bhajan Samrat Anup Jalota Became A Maulvi From Pandit Left Sanatan And Adopted Muslim Religion Ruckus Over Viral Photos

'आज आपने धर्म कुकर्म में बदल…', 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा पंडित से बने मौलवी? सनातन छोड़ अपनाया मुस्लिम धर्म! वायरल तस्वीरों पर मचा बवाल

Anup Jalota Brutally Trolled: भजन गाने के लिए मशहूर अनूप जलोटा को आज कौन नहीं जानता। 'ऐसी लागि लगन' से लेकर न जाने कितने भजन अनूप जलोटा गए चुके हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Anup Jalota Brutally Trolled: भजन गाने के लिए मशहूर अनूप जलोटा को आज कौन नहीं जानता। ‘ऐसी लागि लगन’ से लेकर न जाने कितने भजन अनूप जलोटा गए चुके हैं। अनूप जलोटा अपने भजनों से इतने फेमस हो गए कि लोगों ने उनका नाम ही ‘भजन सम्राट’ रख दिया। गायक अनूप जलोटा न सिर्फ भजनों की वजह से बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले 71 वर्षीय गायक ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। अनूप जलोटा ने तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे मौलवी अवतार में नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल होने पर कुछ लोग उनका मजाक उड़ाने लगे, तो कुछ उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

मौलाना बन गए अनूप जलोटा?

‘भजन सम्राट’ ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह हरे रंग का कुर्ता, हरी माला और हरी टोपी पहने नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछ नहीं है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नासिक शहर में भारत देश है मेरा की शूटिंग के लिए उत्साहित हूं।’

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Anup Jalota Brutally Trolled

आर्थिक तंगी ने किया एक्टिंग को मजबूर, फिर आवाज पर लोगों ने किया शर्मिंदा, इस एक फिल्म ने बचाई लाज, आज अरबों में खेलती है बॉलीवुड की ये हसीना

अनूप जलोटा पर भड़के लोग

उन्होंने भले ही शूटिंग के लिए यह गेटअप लिया हो। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘आप एक अच्छे भजन गायक के रूप में जाने जाते हैं, आपने आज तक अपने ऊपर किए गए धर्म को आज कुकर्म में बदल दिया है।’ एक अन्य यूजर ने तो उन्हें नया नाम भी दे दिया और उन्हें ‘अनुपउल्ला खान जलोतादूनी’ कह दिया। एक अन्य ने लिखा- ‘अब लगता है भजनों से कव्वाली का मौसम आ गया है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसी लागी लगन सलमा हो गई मगन वो तो अब्दुल अब्दुल गाने लगी…’ दूसरे ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा- ‘अनूप जी, कृपया अपनी आत्मा को पहचानें, आप सनातनी हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anup Jalota (@anupjalotaonline)

खून से शुगर को चूस के निकाल फेकेगा ये आटा! डायबिटीज के मरीज के लिए साबित होता है संजीवनी बूटी, आज ही करें डाइट में एड!

Tags:

Anup Jalota Brutally Trolled
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue